बालोद - पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ जिला ईकाई बालोद की स्थानीय विश्राम भवन में प्रदेश अध्यक्ष सेवक दास दीवान की अध्यक्षता एवं हनु नायक संभागीय प्रभारी दुर्ग की उपस्थिति में संपन्न हुआ। बैठक का शुभारंभ पत्रकारिता जगत के पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी के तैल चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए सेवक दास दीवान ने बताया कि पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ पत्रकार साथियों के हित संवर्धन सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। पत्रकारों के कल्याण हेतु पत्रकार कल्याण कोष की स्थापना की गई है।किसी भी पत्रकार साथी के परिवार किसी भी प्रकार परेशानी आती है तो हमारा संघ परिवार की भांति खड़ा रहेगा। केन्द्र व राज्य सरकार से पत्रकार साथियों को किस तरह से लाभ मिलेगा इसके लिए हम सभी मिलकर प्रयास करेंगे।"एक सबके लिए, सब एक के लिए" इसी उद्देश्य को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में कार्य कर रहे हैं। संगठन का विस्तार पूरे प्रदेश में हो रहा है।आप सभी पत्रकार साथियों के सहयोग से ही संभव हो पायेगा।
बालोद के पत्रकार साथियों ने पत्रकार कल्याण महासंघ की सदस्यता ली। संघ में शामिल हुए पत्रकारों का पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। पत्रकार हनुमान नायक संभागीय प्रभारी दुर्ग ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि अनेकता में एकता ही हमारा मूलमंत्र है। पत्रकार कल्याण महासंघ पूरे प्रदेश में पत्रकारों के कल्याण हेतु प्रदेश अध्यक्ष सेवक दास दीवान के नेतृत्व में कार्य कर रहा है। कार्यक्रम का कुशल पूर्वक संचालन करते हुए दीपक देवांगन जिलाध्यक्ष ने कहा कि वह दिन दूर नहीं कि पत्रकार कल्याण महासंघ पूरे प्रदेश में अव्वल नंबर पर रहेगा। वरिष्ठ पत्रकार कलम के धनी सेवक दास दीवान के सानिध्य एवं मार्गदर्शन से कार्य करेंगे।
बता दें कि उपस्थित सभी पत्रकार साथियों की सहमति पर जिलाध्यक्ष दीपक देवांगन, जिला महासचिव असवन साहू,जिला उपाध्यक्ष संजय रामटेके, जिला कोषाध्यक्ष अनिल लाडिया, दीपक मसीह जिला सचिव एवं संयुक्त सचिव सचिन कुमार सोनी नियुक्त किया गया। नव नियुक्त पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। उक्त अवसर पर कुणाल सोनी सहित संघ के पत्रकार साथी उपस्थित रहे।