बसना -ग्राम पंचायत बरोली की नव निर्वाचित सरपंच श्रीमती सरोजिनी कौशिक ने सहयोग की भावना रखते हुए मृतक भारत पटेल के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि दी गई।
स्व भारत पटेल के घर पहुंच कर श्रध्दा सुमन अर्पित किया और भगवान से प्रार्थना करते हुए परिजनों को अपार दुख सहने की शक्ति प्रदान करे। उक्त अवसर पर श्रीमती प्रेम बाई साव जनपद सदस्य,मखियारिन चौहान पंच प्रताप रूद्र साहू पंच, चमरू दास पंच, हीरालाल पटेल पंच उपस्थित रहे।