जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
दंतेवाड़ा ।कटेकल्याण में दिनांक 01.04.2025 को छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संघ ब्लॉक इकाई कटेकल्याण के धरना स्थल में पहुंचकर नवनिर्वाचित सरपंच संघ कटे कल्याण के द्वारा समर्थन दिया l जिसमें विकासखंड के सभी 33 ग्राम पंचायत के सरपंच उपस्थित रहे l
इस धरना स्थल में उपस्थित ग्राम पंचायत भूसारास के युवा सरपंच माननीय राजेंद्र मंडावी ने कहा है कि हम सभी सरपंच ग्राम पंचायत सचिवों के एक सूत्रीय मांग शासकीयकरण का समर्थन करते हैं राज्य सरकार को पंचायत सचिव के एक सूत्रीय मांग को जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए l
वहीं ग्राम पंचायत बड़े लखापाल के युवा जुझारू सरपंच माननीय दिनेश मड़काम ने अपने ओजस्वी वाणी से कहा है कि राज्य शासन के द्वारा विधान सभा चुनाव के दौरान पंचायत सचिवों को शासकीयकरण का संकल्प अपने घोषणा पत्र में शामिल कर (मोदी की गारंटी ) में सत्ता आने पर 100 दिन में पूर्ण करने की घोषणा किया गया था लेकिन आज दिनांक तक सोलह माह बीत चुका है लेकिन सचिवों की मांग आज तक पूरा नहीं हुआ इनके साथ सौतेला व्यवहार एवं अन्यय हो रहा है हम सब सरपंचगण पंचायत सचिव की एक सूत्रीय मांग शासकीयकरण का समर्थन करते हैं एवं उनके संघर्ष में भागीदारी देते हैं आवश्यकता पड़ी तो पंचायत सचिवों के साथ सड़क की लड़ाई लड़ने में भी पीछे नहीं हटेंगे
मोदी की गारंटी का डंका बजाने वाली राज्य सरकार को पंचायत सचिवो के मांग यानि मोदी की गारंटी को तत्काल पूरा करना चाहिए ये हमारे राज्य शासन से मांग करते हैं l
हमारे क्षेत्र के वरिष्ठ सरपंच माननीय सोनाराम मंडावी ने कहा है कि ग्राम पंचायत में सरपंच और सचिव एक दूसरे के पूरक हैं ये दोनों के बगैर कोई भी सरकार की योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक नहीं पहुंच पाती है।