जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
दंतेवाड़ा | विधायक दंतेवाड़ा चैतराम अटामी ग्राम पंचायत घोटपाल पहुंचे, हितग्राही जब्बो बाई लेकामी एवं कमलू के प्रधानमंत्री आवास का उद्धघाटन कर गृहप्रवेश में शामिल हुए और ख़ुशी के पल साझा किये | विधायक चैतराम अटामी ने हितग्राहियों को देवी देवताओ की स्मृति चिन्ह भेंट कर नये आवास की शुभकामनाये प्रेषित किया | विधायक चैतराम अटामी ने इस दौरान ग्राम वासियों से भी मुलाकात कर कुशलछेप जाना,उन्हें केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक योजनाओ का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने हेतु केंद्र व राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया | श्री अटामी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना था हर गरीब को पक्का मकान मिले जिसे विष्णुदेव साय सरकार पूरा कर रही है,ग्रामीणों को पक्का मकान,शुद्ध पेय जल,शौचालय,गैस कनेक्शन तो किसानो को बोर वेल एवं तार फेंसिंग,किसान सम्मान निधि और महिलाओ को महतारी वंदन योजना जैसे अनेको जनकल्याणकारी योजनाए और बिना भ्रष्टाचार के उनके सफल करियान्यवान सीधे पैसे हितग्राही के खाते में पहुँचाने का कार्य सिर्फ मोदी जी और विष्णुदेव जी की सरकार कर रही है |
दंतेवाड़ा से भुनेश्वर ठाकुर कि रिपोर्ट