आठवें दिन सचिव संघ कि जोरदार हुंकार, कहा एक ही मांग शासकीयकरण - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 24, 2025

आठवें दिन सचिव संघ कि जोरदार हुंकार, कहा एक ही मांग शासकीयकरण

 


 

जिला प्रतिनिधि= भुनेश्वर ठाकुर 


**मुख्यमंत्री को कहा मोदी की गारंटी का वादा निभाए **

**आठवें दिन भी हड़ताल पर डटे सचिव, पंचायतों का कामकाज ठप**

दंतेवाड़ा । नियमितीकरण एवं अपनी सेवा के शासकीयकरण की मांग को लेकर दंतेवाड़ा जिले के समस्त सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। पहले दिन 17 मार्च 2025 को राजधानी में प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन के बाद जिले में ब्लॉक व जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। हड़ताल के आठवें दिन सोमवार  को जिला मुख्यालय में दुर्गा मंच पर सचिवों ने जोरदार  धरना प्रदर्शन दिया।

 इस मौके पर सचिव संघ के जिलाध्यक्ष भरत हपका ने कहा कि सरकार बनने से पहले मोदी की गारंटी में पंचायत सचिवों के शासकीयकरण व नियमितीकरण शामिल होने की बात कही गई थी। सरकार में आने के दिनांक 07/07/2024 को मुख्यमंत्री द्वारा इनडोर स्टेडियम में शासकीयकरण की बात कही गई थी । और अब मुख्यमंत्री अपने वादे से मुकर गए हैं बाद डेढ़ साल बीतने के बावजूद यह वादा नहीं निभाया गया।  इसीलिए मांग पूरी होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर सचिव डटे रहेंगे। 


 सचिव संघ कि प्रियंका दीवान ने शुद्ध छत्तीसगढ़ी में  कहा कि 17 मार्च से  हम सभी  लोगों के द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए बैठे हैं। पंचायत में जन्म से लेकर मृत्यु तक विभिन्न प्रकार के कार्य सचिव के द्वारा ही संपादित होती है मुख्यमंत्री द्वारा मोदी की गारंटी है कहकर हमें भरोसा दिलाया गया था और अब सरकार के 2 साल होने जा रहे हैं फिर भी  हमारा शासकीयकरण आज तक नहीं हो पाया है।  इस बार हम सारे सचिव साथी आर की लड़ाई करने पर बैठ जाएंगे ।22 से ज्यादा सरकारी विभागों की योजनाओं को मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन करने वाले पंचायत सचिवों के साथ हमेशा अन्याय होता आया है।

Post Bottom Ad

ad inner footer