दंतेवाड़ा। जिले के फ़रसपाल में दिनांक 13.03.2025 को पीड़िता के पिता द्वारा उसके नाबालिग पुत्री के गुमशुदा होने के संबंध में थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। जिस पर पुलिस द्वारा अपराध दर्ज कर अपहृत बालिका एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। पतासाजी के दौरान सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका को बीजापुर से बरामद किया गया । पीड़िता को प्रेम संबंध के बहाने बहला फुसलाकर ले जाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार करने वाले आरोपी जय किशोर कश्यप उम्र 21 वर्ष निवासी बड़ेसुरोखी सियानार को थाना फरसपाल में दर्ज अपराध क्रमांक 05/2025 धारा 137(2),64 बीएनएस 4,6 पॉक्सो एक्ट के तहत विधिसंगत कार्यवाही करते हुए दिनांक 25.03.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय दन्तेवाड़ा के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड लिया गया।
दंतेवाड़ा से भुनेश्वर ठाकुर कि रिपोर्ट