जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
**शौर्य स्मृति वॉलीबाल कप का प्री क्वार्टर फाइनल मैच दिनांक 27/03/2025 को खेला गया**
**आठ टीमें डीआरजी, प्रेस-2, धनिकरका, पुलिस लाइन करली, सीआरपीएफ, प्रेस-1, किरंदुल-बी एवं गीदम-ए ने अपने-अपने मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया** दन्तेवाड़ा के मिनी स्टेडियम चितालंका में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् आयोजित शौर्य स्मृति वॉलीबॉल कप के प्री-क्वार्टर फाइनल मैचों में आज दंतेवाड़ा से बड़ी संख्या में शहर एवं ग्रामीण इलाकों से आये हुए दर्शकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए प्रतिभागी खिलाडियों का उत्सावर्धन किया, इस दौरान आज हुए रोमांचक मैचों में क्रमशः डीआरजी, प्रेस-2, धनिकरका, पुलिस लाइन करली, सीआरपीएफ, प्रेस-1, किरंदुल-बी एवं गीदम-ए की टीमों ने अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज किये एवं क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किये | दिनांक 28.03.25 को सभी क्वार्टर फाइनल मैच शाम 05 बजे से खेले जायेंगे |
दंतेवाड़ा से भुनेश्वर ठाकुर कि रिपोर्ट