जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
**17 अप्रैल से हड़ताल पर बैठे हैं पंचायत सचिव कार्रवाई की धमकी से बिफरे**
दंतेवाड़ा । जिले के सभी 04 ब्लॉकों में कार्यरत पंचायत सचिवों ने शनिवार को राज्य शासन के उस आदेश की प्रतियां जलाई, जिसमें सचिवों को तत्काल ड्यूटी पर लौटने का फरमान जारी किया गया और ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। जिला मुख्यालय के दुर्गा मंडप में धरने पर बैठे पंचायत सचिवों ने उप मुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा व कृषि मंत्री राम विचार नेताम के नगर आगमन पर भी अपना आंदोलन जारी रखा। सचिवों ने सरकार में आने से पूर्व भाजपा नेताओं द्वारा पंचायत सचिवों के नियमितीकरण के आश्वासन की वीडियो क्लिप भी दिखाई।
**पंचायतों में काम काज ठप**
हड़ताल के चलते ग्राम पंचायतों का कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों के जरुरी काम अटक गए हैं। इस बीच शासन ने सभी कलेक्टरों को आदेश जारी कर कहा है कि प्रदेश के समस्त ग्राम पंचायत सचिव 17 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं, जिसकी वजह से प्रदेश की ग्राम पंचायतों का कार्य प्रभावित हो रहा है। हड़ताल की वजह से ग्राम पंचायतों द्वारा दी जाने वाली अनिवार्य सेवाओं तथा हितग्राहीमूलक शासकीय योजनओं के क्रियान्वयन में बाधा उत्पन्न हो रही है। ग्राम पंचायतों के कार्यों की अनिवार्यता को दृष्टिगत रखते हुए समस्त हड़ताली ग्राम पंचायत सचिवों को 24 घंटे के भीतर हड़ताल समाप्त कर अपने कर्तव्य पर लौटने के संबंध में अपने स्तर से निर्देश प्रसारित करें। निर्देश की अवहेलना करने वाले ग्राम पंचायत सचिवों के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई किया जाए।
दंतेवाड़ा से भुनेश्वर ठाकुर कि रिपोर्ट