विश्व क्षय दिवस का आयोजन एवं टी .बी.मुक्त पंचायत का सम्मान - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 24, 2025

विश्व क्षय दिवस का आयोजन एवं टी .बी.मुक्त पंचायत का सम्मान

 


जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर 



दंतेवाडा ।जिला स्वास्थ्य समिति दंतेवाड़ा के द्वारा माननीय कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार आज दिनांक 24/03/2025 को विश्व 6 दिवस का आयोजन किया गया ।

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व छय दिवस के दिन टी.बी.रोग उन्मूलन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया सम्मान के तौर पर उन्हें प्रमाण पत्र ट्रॉफी और उपहार प्रदान किए गए जिले के प्रत्येक ब्लॉक से दो मितानिन और दो मितानिन प्रशिक्षक को उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया। उक्त कार्य में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मितानिन कार्यक्रम का महत्वपूर्ण योगदान रहा । दंतेवाड़ा ब्लॉक से श्रीमती कस्तूरी नाग एवं बबीता नायक, कुंआकोंडा ब्लॉक से श्रीमती सविता नायक और श्री चंदू नायक, कटेकल्याण ब्लॉक से  श्रीमती सायरा बानो श्रीमती शांति मरकाम,गीदम ब्लॉक श्रीमती अंजू कौशल , श्रीमती सुखमती यादव उक्त सभी का टीबी कार्यक्रम में भरपूर सहयोग रहा।

गत वर्ष 2023- 24 के अनुसार प्रधान मंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान के तहत जिले से 27 ग्राम पंचायत का चिन्हांकन टी.बी.मुक्त पंचायत के लिए किया गया था।  उक्त पंचायत को प्रमाण पत्र एवं गांधी जी की कांस्य रंग की प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रूप में कलेक्टर महोदय द्वारा प्रदाय की गई। जिले में कार्यरत गैर सरकारी संगठन राइस अगेंस्ट हंगर इंडिया को निक्षय मित्र प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह ट्रॉफी के रूप में भेंट किया गया। उक्त संस्था द्वारा जिले के जितने भी मरीज पॉजिटिव पाए जाते हैं उन्हें पोषण आहार उक्त संस्था द्वारा प्रदाय किया जाता है। प्रत्येक माह उन्हें पोषण आहार के रूप में मिक्स दाल राइस का पैकेट बनाकर प्रति माह 36 पैकेट दिया जाता है । 

Post Bottom Ad

ad inner footer