जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
दंतेवाड़ा । आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विभाग के आयुक्त श्री पीएस एल्मा द्वारा रविवार को आश्रम-छात्रावासों,विशिष्ट संस्थाओं एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के प्राचार्यों सहित अधीक्षक-अधीक्षिकाओं की बैठक ली गई। जिसमें सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री केएस मसराम, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सुकमा श्री शरतचंद्र शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। समीक्षा बैठक में आयुक्त श्री एल्मा ने सर्वप्रथम जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के संचालन की स्थिति के तारतम्य में वैकल्पिक भवनों में संचालित एकलव्य विद्यालयों में आवश्यक बुनियादी सुविधाओं की जानकारी ली गई। जिसमें प्राथमिकता के अधार पर वहां के शौचालयों के स्थिति की जानकारी ली गई जिसमें प्राचार्यों द्वारा शौचालयों की स्थिति अच्छी होना अवगत कराया गया। प्राचार्यों द्वारा अवगत कराया गया कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय वर्तमान में 250 सीटर छात्रावास भवन जावंगा गीदम में, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय दंतेवाड़ा वर्तमान में महाविद्यालय भवन गीदम जो कि दंतेवाड़ा में निर्मित है भवन में, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कुआकोण्डा वर्तमान में छात्रावास भवन एवं डीएव्ही विद्यालय के रिक्त भवन तथा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय गीदम वर्तमान में 250 सीटर छात्रावास भवन जावंगा गीदम में संचालित है। साथ ही एकलव्य नवीन भवन निर्माण एजेन्सी एवं निर्माण प्रगति की जानकारी ली गई। आश्रम-छात्रावासों के भवन विहिन स्थिति की जानकारी ली गयी।