**प्रतियोगिता में विजेता को 1 लाख रुपये,उप विजेता को 75 हजार रुपये सहित अन्य आकर्षक ईनाम**
**आयोजन में जिला के अंदरूनी ग्रामीण क्षेत्र सहित कुल 32 टीमों ने भाग लिया**
**आयोजन से ग्रामीणों एवं स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल**
दंतेवाड़ा। दन्तेवाड़ा में अमर शहीदों की स्मृति में दन्तेवाड़ा पुलिस व प्रशासन के द्वारा से शहीद हुये जवानों की स्मृति में दिनांक 25 मार्च से 29 मार्च तक चलने वाले शौर्य स्मृति वॉलीबॉल कप का शुभारंभ किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक दन्तेवाड़ा श्री चैतराम अटामी , पुलिस उप महानिरीक्षक श्री कमलोचन कश्यप (भा.पु. से.) रेंज दंतेवाड़ा, पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री गौरव राय (भा.पु.से.), सीईओ जिला पंचायत श्री जयंत नाहटा (भा. प्र. से. ),अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा. पु. से. ) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर.के. बर्मन (रा.पु.से.) के द्वारा माँ दन्तेश्वरी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया l इस पूरी प्रतियोगिता में जिला दन्तेवाड़ा के सभी थाना क्षेत्रों से कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही है। बता दें कि इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरूस्कार 01 लाख रूपये एवं द्वितीय पुरस्कार 75 हजार रूपये दिया जायेगा। प्रतियोगिता का आरंभ जवांगा आवासीय परिसर में अध्यनरत छात्राओं के दो टीम के मध्य एक सद्भावना मैच से किया गया! मैच उपरांत पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय द्वारा उत्साहवर्धन हेतु दोनों टीम को तीन-तीन हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि प्रदाय किया गया !