जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
दंतेवाड़ा। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी की अनूठी पहल से एक दिव्यांग हितग्राही एवं एवं बेरोजगार गरीब महिला को निशुल्क ई रिक्शा प्रदाय किया गया , बता दे की श्रीमती पार्वती यादव पति अर्जुन यादव निवासी वार्ड क्रमांक 8 नगर पंचायत गीदम के द्वारा अपनी पारिवारिक स्थिति एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने के कारण एवं एक पुत्री जो दिव्यांग है वर्तमान में स्वामी आत्मानंद स्कूल जावंगा, गीदम में अध्यनरत है बच्ची को प्रतिदिन 3 किलोमीटर दूर पैदल लाने एवं ले जाने में असुविधा रही थी उनके द्वारा कलेक्टर महोदय के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर ई रिक्शा की मांग की जिसे अपने दिव्यांग बच्ची को स्कूल लाने एवं ले जाने के साथ रोजगार के भी साधन उपलब्ध हो जाएगा साथ ही जोहर नाम पिता स्व. रनी नाग कटेकल्याण, बेंगलुर के द्वारा पूर्व में फैंसी दुकान चलाने हेतु ऋण लिया गया था फैंसी दुकान सही ढंग से नहीं चलने के कारण ऋण अदा करने में कठिनाई होने के साथ ही ऋण माफ करने या ई रिक्शा की मांग की माँग की गई जिससे अपना जीवन यापन तथा परिवार का पालन पोषण कर सके, कलेक्टर महोदय के द्वारा दोनों प्रकरणों में गंभीरता दिखाते हुए समाज कल्याण विभाग के माध्यम से जिला खनिज न्यास निधि से तत्काल निशुल्क ई रिक्शा माननीय चैतराम अटामी विधायक महोदय के हाथो दिया गया इस अवसर पर पायल गुप्ता अध्यक्ष एवं कैलाश मिश्रा उपाध्यक्ष नगर पालिका दंतेवाड़ा, धारे, मोहन ठाकुर विधायक प्रतिनिधि, मुकेश शर्मा, संतोष टोप्पो उप संचालक समाज कल्याण विभाग, लुकेश कुमार वर्मा, वरिष्ठ लिपिक, विक्रम सिंह ठाकुर एवं कार्यालय कर्मचारी उपस्थित थे, ई रिक्शा मिलने के बाद दिव्यांग हितग्राही के चेहरे खिल उठे।