जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
**सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत आयोजित शौर्य स्मृति वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फ़ाइनल में रोमांचक मुकाबला**
**शौर्य स्मृति वॉलीबाल कप का फाइनल मैच किरंदुल और डी आर जी के बीच खेला गया**
** किरंदुल-बी ने अपने अंदाज में 3 = 0 से हराया **
जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा के मिनी स्टेडियम चितालंका में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् आयोजित शौर्य स्मृति वॉलीबॉल कप के फाइनल मैच में आज दंतेवाड़ा से बड़ी संख्या में शहर एवं ग्रामीण इलाकों से आये हुए दर्शकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए प्रतिभागी खिलाडियों का उत्सावर्धन किया, इस दौरान आज हुए रोमांचक फाइनल मैच मे डीआरजी एवं किरंदुल-बी की टीमों ने अपने-अपने दमखम खेल से मैच में शमा बांधे रखा | किरंदुल कि टीम ने जबरदस्त खेलते हुए 05 सेटो की इस फ़ाइनल मैच में लगातार 03 सेट जीतकर डी आर जी कि टीम को एक तरफा हराया। फाइनल मैच के विजेता किरंदुल कि टीम को 1 लाख रुपए और ट्रॉफी, उप विजेता डी आर जी कि टीम को 75 हजार रुपए और ट्रॉफी विधायक चैतराम अटामी एवं डीआईजी कमलोचन कश्यप , पुलिस अधीक्षक गौरव राय , अति.पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला , अति. पुलिस अधीक्षक राम कुमार बर्मन के हाथों प्रदाय कि गई ।
दंतेवाड़ा से भुनेश्वर ठाकुर कि रिपोर्ट