जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
**समर्थन देने हड़ताल पंडाल पहुंचे सरपंच संघ के पदाधिकारी**
दंतेवाड़ा। पंचायत सचिवों की अनिश्चितकालीन हड़ताल विगत 17 मार्च से जारी है। अब सरपंच संघों ने भी पंचायत सचिवों की हड़ताल को अपना समर्थन दिया है। नियमितीकरण-शासकीयकरण संबंधी एक सूत्रीय मांग को जायज ठहराया है।
सरपंच संघ की दंतेवाड़ा ब्लॉक इकाई ने शनिवार को धरना स्थल दुर्गा मंडप में पहुंचकर सचिवों के आंदोलन को समर्थन दिया। सरपंच संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जोगाराम मरकाम व उपाध्यक्ष कविता भोगामी, मटेनार सरपंच सुरेन्द्र भास्कर बालपेट सरपंच अकलबती नाग सरपंच संघ के सचिव रवि तेलाम ने कहा कि पंचायत सचिवों पर जितना कार्य भार और मानसिक दबाव रहता है, उसे देखते हुए शासन को नियमितीकरण-शासकीयकरण की मांग को तत्काल पूरा करना चाहिए। अगर चुनाव से पहले मोदी की गारंटी में शामिल होने का भरोसा दिलाया गया था, तो गारंटी को झूठा साबित होने से बचाना चाहिए। चुनाव के बाद जब से नए सरपंव
चुनकर आए हैं, तब से सचिव हड़ताल पर चले गए हैं। नए सरपंचों को काम करने और कुछ सीखने का मौका ही नही मिल रहा है। विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़े हैं। आम जनता अपने काम के लिए भटक रही है। सरकार ने हड़ताल खत्म करने की पहल नहीं की तो सरपंच संघ भी सचिवों के समर्थन में हड़ताल शुरू करने पर बाध्य होगा। इस मौके पर पहुंचे सरपंच संघ की ओर से पदाधिकारियों के अलावा टेकनार सरपंच मनीराम भोगामी सरपंच भाँसी मीरा भास्कर सरपंच बड़े कमेली सरपंच करण तामो सरपंच चंदेनार सुमित्रा नाग कवलनार सरपंच सुनील नाग पंडेवार सरपंच लिंगू राम पदाम चितालंका सरपंच मुन्नी भास्कर व अन्य सर
पंच भी मौजूद थे।
दंतेवाड़ा से भुनेश्वर ठाकुर कि रिपोर्ट