जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
**भाजपा सिर्फ खनिज संसाधनों का दोहन करना जानती है **
**विकास के नाम पर हमारे जल - जंगल - जमीन का विनाश कर रही है भाजपा **
भाजपा के सत्ता में काबिज होते ही दन्तेवाड़ा जिले का विकास रुक गया है और भाजपाई नेताओं के हौसले इतने बुलन्द है कि वे अपने निजी फायदे के लिए हर तरफ से क्षेत्र का विनाश करने की योजना बनाएं बैठे हैं। इसी मामले में जिलां पंचायत सदस्य एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने बयान जारी कर भाजपाइयों पर आरोप लगाया है कि सत्ता के मद में चूर होकर वे सिर्फ हमारे जिले के संसाधनों का दोहन कर रहे है । तुलिका ने कहा कि भाजपा सरकार ने रेत माफ़ियाओं को शह दे रखा है और वे जहां-तहां से रेत उत्खनन कर रहे है । इस कार्य मे कतिपय भाजपा नेता संलिप्त हैं। ताजा मामला दन्तेवाड़ा नगर में डंकनी नदी से अवैध तरीके से रेत को निकालने का है। जिस तरीके से रेत निकाला जा रहा वह भाजपाइयों के दमनकारी चेहरे को उजागर करता है । यह अवैध उत्खनन और भंडारण कहीं दूर नहीं, बल्कि दन्तेवाड़ा जिला मुख्यालय के बीचों-बीच हो रहा है। इस अवैध उत्खनन से यह बात साबित होती है कि कैसे सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा है और इस मामले में खनिज विभाग की संलिप्तता भी जाहिर होती है । जिला मुख्यालय के मुक्तिधाम जैसी जगह में रातों-रात अगर रेत निकाल कर अन्य स्थानों पर भेजा जा रहा है, और खनिज विभाग के साथ ही प्रशासन मौन रहता है, तो इससे स्पष्ट होता है कि शासन से जुड़े लोगों का एक पूरा रैकेट इस कार्य मे लगा हुआ है । जिले में वर्तमान में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। आसपास के कई स्थानों से जैसे डंकनी नदी हो या बालूद पंचायत से हर जगह से रेत माफ़ियाओं का जोर चल रहा है ।