जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
**बस्तर की संस्कृति पूरी दुनिया में सबसे महान संस्कृति है**
**देशद्रोह को कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा**
**संभाग स्तरीय आयोजन दंतेवाड़ा में होगा जिसमें देश-दुनिया के लोग पहुंचेंगे**
दंतेवाड़ा ।छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री श्री विजय शर्मा बस्तर पंडुम के अवसर पर दंतेवाड़ा पहुंचकर मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की उसके पश्चात बीजापुर जिला स्तरीय बस्तर पण्डुम के लिए आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने बीजापुर रवाना हुए। बीजापुर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि बस्तर की संस्कृति पूरी दुनिया में सबसे महान है जिसे संजोए रखने संरक्षित एवं संवर्धित करने का ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के पहल से पूरे देश -दुनिया में बस्तर की संस्कृति को अलग पहचान मिल रही है। बस्तर पण्डुम का ब्लॉक एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिता के बाद 01 अप्रैल से 03 अप्रैल तक संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन दंतेवाड़ा में होगा जिससे प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित केन्द्रीय मंत्रीगण एवं देश-विदेश के लोग हमारी सभ्यता, संस्कृति और पांरपरिक विधाओं को देखने आएंगे ऐतिहासिक और भव्य आयोजन होगा जिसमें बीजापुर के समस्त जनता को आमंत्रित करते हुए अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की।
वहीं बीजापुर जैसे खूबसूरत और प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण जिले में लाल आतंक को जड़ से मिटाने अमन चैन और शांति का वातावरण निर्मित करने के लिए कहा कि समूचे बस्तर को लाल आतंक से मुक्त होना चाहिए इस लाल आतंक ने किसी को कुछ नहीं दिया।