बसना -19 मार्च गुरुवार के दर्री जमनीपाली शाखा एवम दर्री जमनीपाली जागृति शाखा के संयुक्त आतिथ्य में जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के नवम प्रांतीय अधिवेशन में मारवाड़ी युवा मंच बसना शाखा एवम मारवाड़ी युवा मंच उन्नति शाखा बसना को उनके जनसेवा - समाजसेवा - जीव दया , स्वास्थ्य शिविर आदि कार्यों के लिए अनेकों पुरुस्कारों से सम्मानित किया गया।
जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित प्रांतीय अधिवेशन में मारवाड़ी युवा मंच बसना शाखा को निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर हेतु पुरुस्कार , अग्रिम शुल्क प्रेषण हेतु राष्ट्रीय एवम प्रांतीय पुरुस्कार , सर्वाधिक रक्तदान शिविर हेतु पुरुस्कार , सांगठनिक कार्यों एवम सामाजिक योगदानों में उल्लेखनीय भागीदारी हेतु राष्ट्र की विशिष्ठ शाखा पुरुस्कार , वर्ष भर सक्रिय रहकर जनहित एवम समाजसेवा के कार्यों हेतु प्रांत की विशिष्ठ शाखा पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मारवाड़ी युवा मंच उन्नति शाखा बसना को प्रांत की श्रेष्ठ महिला शाखा पुरुस्कार , अग्रिम शुल्क प्रेषण हेतु राष्ट्रीय एवम प्रांतीय पुरुस्कार , विशिष्ट शाखा पुरुस्कार , सर्वोत्तम अंगदान देहदान कार्यक्रम हेतु पुरुस्कार , अंगदान देहदान वीडियो एवं चित्रकला में राष्ट्र से प्रथम पुरस्कार तथा प्रांत से प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार सहित कुल 17 पुरस्कारो से सम्मानित किया गया।
बसना शाखा के वरिष्ठ सदस्य एवम छत्तीसगढ़ के मंडल 5 के प्रांतीय उपाध्यक्ष भाई राजकुमार गोलू अग्रवाल बसना को उनकी सक्रियता - कार्य कुशलता एवम उत्कृष्ट मार्गदर्शन से अपने मंडल 5 की 12 शाखाओं के माध्यम से प्रांत में अद्वितीय कार्य हेतु प्रांत के सर्वश्रेष्ठ मंडलीय उपाध्यक्ष पुरुस्कार , मंच मोती सम्मान एवम अतिथि सम्मान से सम्मानित किया गया
अंगदान देहदान की प्रांतीय संयोजक श्रीमति रीना अग्रवाल बसना को अंगदान / नेत्रदान के छेत्र में विशेष कार्य हेतु श्रेष्ठ प्रांतीय संयोजक एवम मंच मोती सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश जैन , नवनिर्वाचित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया जांजगीर , पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष एवम वरिष्ठ मंच साथी जयकिशन अग्रवाल खरसिया , युवा मंच के मार्गदर्शक हरिओम अग्रवाल शक्ति , राष्ट्रीय संयोजिका नारी चेतना श्रीमति रीना केडिया अकलतरा , प्रांतीय अध्यक्ष मनीष अग्रवाल दर्री जमनीपाली , नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष प्रशांत गांधी भाटापारा , प्रांतीय महामंत्री राज अग्रवाल चांपा , प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्रवण अग्रवाल सरसीवा एवम प्रांतीय उपाध्यक्ष मंडल 5 राजकुमार गोलू अग्रवाल बसना एवं अन्य वरिष्ठ साथी मंचस्थ रहे।