सक्रियता की है मिशाल, अध्यक्ष डॉ खुश्बू अग्रवाल * स्वच्छता अभियान को सफल बनाने वार्डो में कर रही भ्रमण - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 20, 2025

सक्रियता की है मिशाल, अध्यक्ष डॉ खुश्बू अग्रवाल * स्वच्छता अभियान को सफल बनाने वार्डो में कर रही भ्रमण


 

बसना - स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता अभियान को सार्थक बनाने नगर पंचायत बसना की नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ खुश्बू अभिषेक अग्रवाल वार्डो का भ्रमण एवं निरीक्षण करने निकल पड़ीं हैं।

  बता दें कि एक कहावत है कुछ अच्छा करने की चाहत हो तो इंसान अच्छे से अच्छा कार्य कर सकता है। व्यक्ति का सकारात्मक सोच ही उसे ऊंचाइयों पर ले जाता है। बसना नगर पंचायत की अध्यक्ष डॉ खुश्बू अग्रवाल के द्वारा प्रत्येक वार्ड में घर घर जाकर माताओं-बहनों को समझा रहे हैं कि नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाना है तो हमें अपने विचारों को बदलना होगा।घर का कचरा नाली में न फेंकें। नगर पंचायत के द्वारा वार्डो में रखे हुए डस्टबिन में डालें। अगर आपके घरों में ज्यादा कचरा है तो नगर पंचायत के कचरा वाहन में डालें तभी हमारा शहर स्वच्छ और सुंदर बनेगा।नाली में गंदगी न करें, घरों के सामने कचरा बिल्कुल न रखें।नाली में सिर्फ आपके घरों पानी ही आना चाहिये। प्रथम महिला अध्यक्ष हैं जिन्होंने पद भार ग्रहण करने के पश्चात् सक्रियता से नगर के सभी वार्डों में भ्रमण कर रही हैं।इस तरह से सभी वार्डों के पार्षद सक्रिय हो जायें तो निश्चित ही स्वच्छ भारत विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ का सपना का सार्थक होगा और बसना शहर सुंदर दिखाई देगा।

  उल्लेखनीय है कि पिछले समय स्वच्छता अभियान के तहत् नगर पंचायत बसना को तत्कालीन उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के द्वारा पुरस्कृत किया गया था परन्तु यह सिर्फ कागजों में था।सही मायने में देखा जाये तो बसना शहर स्वच्छता के नाम पर कोसों दूर है।

   नगर भ्रमण के दौरान डॉ खुश्बू अग्रवाल अध्यक्ष के साथ पार्षद मुजम्मिल कादरी, नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer