बस्तर सांस्कृतिक खुशबु को देश-दुनिया तक पहुंचाने सफल प्रयास‘’ बस्तर पंडुम‘’-कृषि मंत्री श्री नेताम - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 22, 2025

बस्तर सांस्कृतिक खुशबु को देश-दुनिया तक पहुंचाने सफल प्रयास‘’ बस्तर पंडुम‘’-कृषि मंत्री श्री नेताम

 


जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर 


**‘’बस्तर पंडुम‘’2025**

**जिला स्तरीय ‘’बस्तर पंडुम‘’ का विधिवत हुआ शुभारंभ**


दंतेवाड़ा। ‘’बस्तर पण्डुम‘’2025 के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम का शनिवार को मां दंतेश्वरी मंदिर परिसर स्थित स्थानीय मेंढका डोबरा में विधिवत शुभारंभ हुआ। राज्य शासन के कृषि और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक विकास मंत्री श्री रामविचार नेताम ने  ‘’बस्तर पण्डुम‘’2025 का उद्घाटन करते हुए समूचे जिले के प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान दंतेवाड़ा जिले के सभी चारों ब्लॉक  के प्रतिभागियों ने जिला स्तरीय ‘’बस्तर पण्डुम‘’ में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान अतिथियों ने सभी विकासखण्डों के द्वारा लगाए गए स्टॉलों का भी अवलोकन कर  जनजातीय आभूषण, शिल्प कला, स्थानीय पेय पदार्थों एवं व्यंजन इत्यादि को बारीकी से देखा और जानकारी ली।

           इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री नेताम ने शुभारंभ समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिले के प्रतिभागी इतनी बड़ी संख्या में बस्तर पंडुम के इस आयोजन के सहभागी बने हैं। वर्तमान समय में भावी पीढ़ी अपनी संस्कृति, परम्परा, रीति-रिवाज से दूर होती जा रही है, इसलिए हम सबका कर्तव्य है कि बस्तर की समृद्ध संस्कृति को संरक्षित करना है। बस्तर की सांस्कृतिक खुशबु को देश-दुनिया तक पहुंचाना है। यहां की तीज-तिहार अलग-अलग कलाओं एवं रीति-रिवाज को पहचान देने के लिए हमारे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में ‘’बस्तर पंडुम‘’ का आयोजन किया जा रहा है। 

Post Bottom Ad

ad inner footer