दुर्घटना में घायल हितग्राही को समाज कल्याण विभाग द्वारा दिया गया बैटरी चलित ट्रायसायकल - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 24, 2025

दुर्घटना में घायल हितग्राही को समाज कल्याण विभाग द्वारा दिया गया बैटरी चलित ट्रायसायकल



जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर 


दंतेवाड़ा । समाज कल्याण विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार दुर्घटना में ठोठापारा चितालंका, निवासी श्री सुदरूराम इच्छाम पिता स्व. मुराराम इच्छाम, का जुलाई वर्ष 2021 में सड़क दुर्घटना हो जाने से दाहिना पैर बुरी तरह से घायल हो गया था और इलाज करवाने के बावजूद भी ठीक नहीं होने से वर्ष अगस्त 2024 में चिकित्सकों की सलाह पर उनका पैर कटवाना पड़ा। जिसका इलाज भद्राचलम में हुआ वर्तमान में वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं, पर उन्हें दैनिक क्रियाकलाप करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था इसे देखते हुए समाज कल्याण विभाग की दिव्यांगजनों को निःशुल्क बैटरी चलित ट्रायसायकल प्रदाय योजना के तहत लाभ लेने हेतु दिनाँक 21 मार्च 2025 को कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के समक्ष अपनी समस्या उक्त ग्रामीण ने रखी और कलेक्टर द्वारा समाज कल्याण विभाग को दिव्यांग की समस्या का निराकरण तत्काल करने के निर्देश दिए गए। फलस्वरूप आज 24 मार्च 2025 को अपर कलेक्टर श्री राजेश कुमार पात्रे के हाथों श्री सुदरू राम इच्छाम को एक नग बैटरी चलित ट्राय साइकिल एवं एक नग व्हीलचेयर प्रदान किया गया। इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

दंतेवाड़ा से भुनेश्वर ठाकुर कि रिपोर्ट

Post Bottom Ad

ad inner footer