जिला कांग्रेस कमेटी ने केन्द्र सरकार व ईडी का किया पुतला दहन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, March 12, 2025

जिला कांग्रेस कमेटी ने केन्द्र सरकार व ईडी का किया पुतला दहन

 


जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर


**भाजपा सरकार ईडी का कर रही है दुरपयोग -वीरेंद्र गुप्ता**


**पुर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फ़ंसाने की साजिश कर रही है भाजपा - विमल सलाम**

दंतेवाड़ा =प्रवर्तन निदेशालय (ई डी )के द्वारा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री आईसीसी महासचिव माननीय भूपेश बघेल जी के निवास स्थान सहित विभिन्न स्थानों मे 10 मार्च 2025को किये गए छापेमारी के विरोध मे आज दिनांक.11 मार्च 2024 को केंद्र सरकार और प्रवर्तन निर्देशालय का पुतला दहन किया गया!क्यों की अभी वर्तमान मे केंद्र से लेकर राज्य तक भाजपा की सरकार डरी हुई है लोकसभा मे उठाये गए सवाल को दबाने के लिए बुद्धि जीवों और देश की जनता का ध्यान भटकाने के लिए झूठा छापेमारी करवाना!ये बीजेपी के सरकार का जनता से किये गए झूठे वादों के ऊपर पर्दा डालने का हथियार है!( ई. डी )सरकारी तंत्रो का दुरूपयोग कर कांग्रेस के नेताओं कार्यकर्ताओ को डराने का कोशिश किया जा रहा है लेकिन बीजेपी ये भूल गई  की कांग्रेस डरने वाली नहीं है जितना आप परेशान करोगे उतना ही मजबूती से कांग्रेस पार्टी हमेशा जनता के हितों के लिए सडक से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेगी 

जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित

 पूर्व विधायक देवती महेंद्र कर्मा  ,जिप सदस्य सुलोचना कर्मा, वीरेंद्र गुप्ता,विमल सलाम ,अजय मरकाम ,अनिल कर्मा,मनोज मालवीय, एन नागराज ,राधा नाग, जितेंद्र कश्यप ,लछु मंडावी ,अजय उईके, भोला मरकाम,उमेश कश्यप, अविनाश सरकार, विक्रांत भारती,रधुवीर यादव,अर्जुन भास्कर,गायेंद्र सिंह ,शैलेंद्र यादव,किशोर जूरी, करण इक्छाम,दया भास्कर,सुरीज सेठिया,उमेश राणा,नीलेश कुजूर,निखिल टोपो,आयुष यादव,राजकुमार ,अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।


Post Bottom Ad

ad inner footer