पंचायत सचिवों की हड़ताल 9 वें दिन भी जारी, पंचायतों में भटक रहे ग्रामीण - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 25, 2025

पंचायत सचिवों की हड़ताल 9 वें दिन भी जारी, पंचायतों में भटक रहे ग्रामीण



जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर 



**पंचायत सचिवों ने भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र दिखाकर किया हड़ताल और भी तेज**

दंतेवाड़ा। मोदी की गारंटी पूरा कर नियमितीकरण एवं अपनी सेवा के शासकीयकरण करने की मांग को लेकर दंतेवाड़ा जिले के समस्त सचिव 9 वें दिन भी हड़ताल पर बैठे रहे। अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरुआत 17 मार्च  को राजधानी में प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन के बाद से शुरू हुई है। इसके बाद ब्लॉक व जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन का सिलसिला जारी है।

 इस मौके पर पंचायत सचिव संघ के जिलाध्यक्ष भरत हपका ने बताया कि सरकार बनने से पहले मोदी की गारंटी में 100 दिन के भीतर पंचायत सचिवों के शासकीयकरण व नियमितीकरण की बात शामिल होने का दावा किया गया था। भाजपा ने चुनाव के पूर्व अपने घोषणा पत्र में भी 20 वे नंबर पर पंचायत सचिवों को नियमितीकरण और बकाया एरियस पी पी एफ में जोड़ा जाएगा लिखकर वादा किया था।सरकार बनने के बाद 7 जुलाई को सचिव दिवस कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री ने 100 दिन में नियमितीकरण वाली मोदी की गारंटी दोहराई थी। इसके लिए कमेटी गठित कर 30 दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने और इसके आधार पर तत्काल नियमितीकरण करना का भरोसा मुख्यमंत्री ने दिलाया था, लेकिन 100 की जगह 300 दिन बीतने पर भी नियमितीकरण तो दूर, कमेटी की रिपोर्ट तक पेश नहीं हो सकी है। सरकार में आने के डेढ़ साल बीतने के बावजूद यह वादा नहीं निभाया गया।  पूर्व जिलाध्यक्ष पीलू डेगल ने कहा कि सरकार ने पूर्व सरकारों की तरह इस बार भी सचिवों के साथ धोखा किया है। इस बार सचिव किसी झांसे में आने वाले नहीं हैं। मांग पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी।

दंतेवाड़ा से भुनेश्वर ठाकुर कि रिपोर्ट

Post Bottom Ad

ad inner footer