दंतेवाड़ा में प्रथम डॉग शो का भव्य आयोजन, 58 श्वानों ने लिया हिस्सा - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 25, 2025

दंतेवाड़ा में प्रथम डॉग शो का भव्य आयोजन, 58 श्वानों ने लिया हिस्सा

 


जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर 


दंतेवाड़ा ।जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा में आज डॉग लवर एसोसिएशन, दंतेवाड़ा चैप्टर द्वारा जिले के प्रथम डॉग शो का आयोजन किया गया। इस अनोखे कार्यक्रम में विभिन्न नस्लों के 58 श्वानों (कुत्तों) ने भाग लिया, जिससे यह आयोजन दर्शकों के लिए बेहद आकर्षक और रोचक बन गया।

डॉग शो में श्वान मालिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जहां उनके पालतू कुत्तों का विशेषग्यों द्वारा आंकलन किया गया। नस्ल के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित पशु चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क टीकाकरण और हेल्थ चेकअप भी किया गया, जिससे पालतू पशु प्रेमियों को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां मिलीं।इस आयोजन में डॉ सुशोवन रॉय एवं डॉ हमेश रात्रे जज के रूप में समिल्लित हुए , साथ ही DOFO ( डॉग फ़ूड कंपनी) के द्वारा निःशुल्क डॉग फ़ूड वितरण किया गया

इस आयोजन के संयोजक डॉ. रजत रात्रे और उनकी टीम के विशेषग्यों ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया। डॉ. रत्नायके ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य श्वानों के प्रति प्रेम, स्नेह और विश्वास को प्रोत्साहित करना था।

दंतेवाड़ा में आयोजित यह पहला डॉग शो श्वान प्रेमियों के लिए एक यादगार और महत्वपूर्ण आयोजन साबित हुआ, जिसने पालतू जानवरों की देखभाल और जागरूकता को बढ़ावा दिया।

दंतेवाड़ा से भुनेश्वर ठाकुर कि रिपोर्ट

Post Bottom Ad

ad inner footer