बीजापुर में 50 नक्सलियों ने किया सरेंडर,14 नक्सलियों पर था 68 लाख का ईनाम - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 31, 2025

बीजापुर में 50 नक्सलियों ने किया सरेंडर,14 नक्सलियों पर था 68 लाख का ईनाम


 

संभागीय प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर 


बीजापुर। बीजापुर में नक्सली संगठन को बड़ा झटका लगा है एक साथ 50 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण । बताया जा रहा है कि इन नक्सलियों पर 68 लाख रुपए का ईनाम घोषित था। यह आत्म समर्पण बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव के समक्ष किया गया। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में नक्सलियों के सरेंडर से माओवादी संगठन को बड़ा झटका लगा है।PLGA बटालियन नम्बर 01 सदस्य-01, PLGA कंपनी नम्बर 02 सदस्य-04, कंपनी नम्बर 07 पार्टी सदस्य-01, कुतुल एरिया कमेटी, नेशनल पार्क एरिया कमेटी से ACM स्तर के 03 सदस्य, जनताना सरकार अध्यक्ष, केएएमएस अध्यक्ष, सीएनएम सदस्य 68 लाख के ईनामी 13 माओवादियों सहित कुल 50 माओवादियों का पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण ।*

समर्पण करने वालों में PLGA बटालियन नम्बर 01 सदस्य, कंपनी नम्बर 02 एवं 07 सदस्य,  एसीएम, जनताना सरकार अध्यक्ष, केएएमएस अध्यक्ष, सीएनएम अध्यक्ष, मिलिशिया कमाण्डर, मिलिशिया डिप्टी कमांडर, मिलिशिया प्लाटून सदस्य, मिलिशिया सदस्य एवं सावनार, कोरचोली, कमलापुर आरपीसी के अन्य सदस्य है शामिल ।

बीजापुर में  01 जनवरी 2024 से अब तक गिरफ्तार माओवादी- 656, आत्मसमर्पण -346, अलग-अलग मुठभेड़ में 141 माओवादी मारे गये । जिसमें 01 जनवरी 2025 से अब तक माओवादी घटना में शामिल 153 माओवादी गिरफ्तार हुए, 157 माओवादियो ने आत्मसमर्पण किया एवं जिले में अलग-अलग मुठभेड़ में कुल 83 माओवादी मारे गए है ।

आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने वाले सभी माओवादियों को प्रोत्साहन स्वरूप  25-25 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया।

**आत्मसमर्पित माओवादी के नाम एवं पद **

01 रविन्द्र कारम पिता नरसिंग राव उम्र 19 वर्ष जाति दोरला साकिन पोलमपल्ली स्कूलपारा थाना बासागुड़ा, पद बटालियन नं. 01 में पीएलजीए सदस्य, ईनाम 08.00 लाख, वर्ष 2

Post Bottom Ad

ad inner footer