जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा डीआरजी, बस्तर फाईटर्स ने 25 लाख ईनामी एसजेडसीएम सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली तथा एसजेडसीएम सुरक्षा दलम के 02 सदस्यों सहित 03 माओवादियों को किया ढेर।
दन्तेवाड़ा तथा बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र ग्राम गिरसापारा, इकेली, नेलगोड़ा, बोड़गा के मध्य जंगल पहाड़ी में हुई मुठभेड़।
बस्तर रेंज में वर्ष 2025 में अब तक विभिन्न मुठभेड़ों के बाद 100 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं।
01 नग इंसास रायफल, 01 नग 303 रायफल तथा 01 नग 12 बोर रायफल सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, नक्सल साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामान बरामद।
पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा, श्री गौरव राय द्वारा बताया गया कि दंतेवाड़ा, बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्रांतर्गत थाना गीदम के ग्राम गिरसापारा, इकेली, नेलगोड़ा, बोड़गा के मध्य जंगल पहाड़ी में प्रतिबंधित माओवादी संगठन सीपीआई (एम) के सदस्य, नक्सल कैडरो की उपस्थिति की आसूचना के आधार पर नक्सल विरोधी सर्च अभियान में दिनांक 24.03.2025 को निकली थी दंतेवाड़ा डीआरजी, बस्तर फाईटर्स की टीम।
दंतेवाड़ा से भुनेश्वर ठाकुर कि रिपोर्ट