जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर
**हाई स्कूल ग्राउंड में होगा मुख्य आयोजन**
**विधायक द्वारा दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश**
दंतेवाड़ा। बस्तर संभाग की समृद्ध जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय कला एवं संस्कृति परंपरा से परिपूर्ण अंचल के लोक कला, शिल्प कला, तीज-त्यौहार, खान-पान, बोली-भाषा, रीति-रिवाज, वेशभूषा, आभूषण, वाद्य यंत्र, पारंपरिक नृत्य, गीत-संगीत, नाट्य, व्यंजन पेय पदार्थ के मूल स्वरूप को संरक्षण, संवर्धन एवं कला समूहों के सतत विकास तथा जनजातीय कलाकारों को प्रोत्साहित एवं सम्मानित करने के उद्देश्य से संभाग स्तरीय ’’बस्तर पंडुम 2025’’ का आयोजन अप्रैल के प्रथम सप्ताह में जिला मुख्यालय के हाई स्कूल ग्राउंड में किया जा रहा है। ज्ञात हो कि इस वृहद आयोजन में जिला सुकमा, बीजापुर, बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, जिलों के सांस्कृतिक विजेता प्रतिभागी टीमों के अलावा अन्य राज्यों के सांस्कृतिक एवं कला पथक दल भी शिरकत करेगें।
इस क्रम में क्षेत्र के विधायक श्री चैतराम अटामी द्वारा हाई स्कूल ग्राउंड में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया गया। मौके पर कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी द्वारा उन्हें प्रतियोगिता में सम्मिलित प्रतिभागियों के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था, प्रतिभागियों के आवागमन की सम्पूर्ण व्यवस्था, कला एवं संस्कृति के प्रदर्शन से संबंधित समस्त व्यवस्थाएँ, साथ ही प्रतियोगिता स्थल पर बांस-बल्ली व्यवस्था, बैरिकेडिंग, प्रतियोगिता स्थल पर सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, प्रतिभागियों के आवागमन हेतु वाहन की व्यवस्था, टेंट पंडाल, मंच व्यवस्था कार्यपालन, साउण्ड सिस्टम, मंच में लाइट तथा जनरेटर की व्यवस्था की गयी है।