उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा एवं कृषि मंत्री श्री नेताम ने दंतेवाड़ा में संभागीय स्तरीय ‘‘बस्तर पंडुम‘‘ 2025 की तैयारियों का लिया जायजा - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 22, 2025

उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा एवं कृषि मंत्री श्री नेताम ने दंतेवाड़ा में संभागीय स्तरीय ‘‘बस्तर पंडुम‘‘ 2025 की तैयारियों का लिया जायजा

 


जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर 



दंतेवाड़ा । दंतेवाड़ा जिले के एक दिवसीय दंतेवाड़ा प्रवास पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा एवं आदिम जाति विकास मंत्री श्री रामविचार नेताम ने आज दंतेवाड़ा पहुंचकर बस्तर पंडुम 2025 बस्तर का उत्सव के संभाग स्तरीय कार्यक्रम के स्थल का निरीक्षण किया। यह भव्य आयोजन 1 से 3 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें बस्तर संभाग के जनजातीय कलाकार अपनी समृद्ध संस्कृति और परंपराओं का प्रदर्शन करेंगे। निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने आयोजन स्थल की व्यवस्थाओं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा, प्रतिभागी दलों की सुविधाओं तथा सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से जांच की। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि बस्तर पंडुम 2025 बस्तर की जनजातीय कला और   संस्कृति को पहचान दिलाने का एक ऐतिहासिक अवसर है।

      उन्होंने इस उत्सव के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि राज्य सरकार बस्तर की जनजातीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस आयोजन से जनजातीय कलाकारों और शिल्पकारों को अपनी कला प्रदर्शित करने का सशक्त मंच मिलेगा। बस्तर पंडुम 2025 में जनजातीय नृत्य, लोकगीत, नाट्य, वाद्ययंत्र, वेशभूषा, गोदना, पारंपरिक व्यंजन और रीति-रिवाजों का भव्य प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer