**आत्मसमर्पित महिला माओवादी शांति मण्डावी पूर्वी बस्तर डिवीजन अन्तर्गत कंपनी नम्बर 06 सदस्य (08 लाख ईनामी) के पद पर थी सक्रिय**
**आत्मसमर्पित माओवादी सुखराम उर्फ बादल उत्तर सब जोनल सदस्य (03 लाख ईनामी) के पद पर था सक्रिय**
**आत्मसमर्पित माओवादी प्रकाश उर्फ चिन्ना जगरगुण्डा एरिया कमेटी अन्तर्गत बैयमपल्ली आरपीसी सीएनएम अध्यक्ष (02 लाख ईनामी) के पद पर था सक्रिय**
दंतेवाड़ा । जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान तथा छ0ग0 शासन की ‘‘पुनर्वास नीति’’ के तहत जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के द्वारा भटके हुए माओवादियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए लगातार संपर्क एवं संवाद कर शासन की नक्सल पुनर्वास नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार गाॅव-गाॅव तक किया जा रहा है, इसके प्रभाव में लगातार शीर्ष माओवादियों सहित भटके हुए माओवादियों द्वारा आत्मसमर्पण किया जा रहा है। नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा, माओवादी संगठनों के भीतर आंतरिक मदभेद और जंगलो में रहने की कठिनाईयों सेे तंग आकर नक्सलवाद की ओर भटके युवा अब समाज के मुख्यधारा में जुड़ने का संकल्प करके 03 ईनामी सहित 06 माओवादी ने आत्मसमर्पण की इच्छा जाहिर करते हुये लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान के तहत दिनांक 26.03.2025 को उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज श्री कमलोचन कश्यप (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री गौरवराय (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा कुमार (भा.पु.से.)