03 दिवसीय हड़ताल पर मनरेगा कर्मी,04 माह से नहीं मिला वेतन, सीएम साय को सौंपेंगे ज्ञापन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 25, 2025

03 दिवसीय हड़ताल पर मनरेगा कर्मी,04 माह से नहीं मिला वेतन, सीएम साय को सौंपेंगे ज्ञापन

 


जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर 

**प्रदेशभर के 12000  मनरेगा कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे**

**26 मार्च से 28 मार्च तक तीन दिवसीय हड़ताल**

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद योजनाओं के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार दिलाने वाले मनरेगा कर्मचारियों की स्थिति दिन-ब-दिन दयनीय होती जा रही है। केंद्र शासन की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना प्रदेश में तीन माह में हजारों आवास पूर्ण करने के बाद भी इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। प्रदेश में मनरेगा योजना अंतर्गत 10 वर्ष से अधिक सेवा अवधि पूर्ण कर चुके कर्मचारियों की बड़ी संख्या है। वर्षों सेवा देने के बाद भी इन कर्मचारियों के लिए मानव संसाधन निधि नहीं बन पाई या यूं कहें पार्टियों के चुनावी वादे विपक्ष में रहते उनके मंचों तक ही सीमित रह गई आलम तो यह है कि इन कर्मचारियों को पिछले चार माह से वेतन भी नहीं दिया गया है। जिससे आहट और पीड़ित कर्मचारी तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल के माध्यम से अपनी पीड़ा से सरकार को अवगत कराएंगे।

**03 दिवसीय हड़ताल पर मनरेगा कर्मचारी महासंघ**

26 और 27 मार्च को जिले में कर्मचारी हड़ताल में रहेंगे और 27 मार्च को सभी जिलों में रैली निकालकर कलेक्टर को  ज्ञापन सौंपेंगे । वहीं 28 मार्च को राज्य स्तरीय हड़ताल में शामिल होकर रैली के माध्यम से मुख्यमंत्री विष्णु देव के नाम से ज्ञापन सौंपेंगे । छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह छत्रीय ने बताया कि हड़ताल के लिए जनपद जिलों में ज्ञापन सोपा जा चुका है।  बीते एक साल में मनरेगा कर्मचारी मानव संसाधन लागू करने संघर्ष करते रहे कमेटी भी बनी ।

Post Bottom Ad

ad inner footer