सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईडी लगाने की घटना में शामिल 02 महिला नक्सली सहित 05 नक्सली गिरफ्तार - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, March 28, 2025

सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईडी लगाने की घटना में शामिल 02 महिला नक्सली सहित 05 नक्सली गिरफ्तार

 


 

जिला प्रतिनिधि = भुनेश्वर ठाकुर 


 **DRG तथा बस्तर फाइटर टीम की त्वरित कार्यवाही** 

 **घेराबंदी कर मौके से पांचो नक्सलियों को किया गिरफ्तार** 


दन्तेवाड़ा। जिले के  थाना  गीदम क्षेत्र में प्रतिबंधित माओवादी संगठन के सक्रिय सदस्यों की उपस्थिति की सूचना पर DRG तथा बस्तर फाइटर की टीम के द्वारा नियमित गस्त एवं चेकिंग किया जा रहा था कि दिनांक 28.03.2025 को मुखबीर की सूचना के आधार पर तुमनार नदी घाट के पास कुछ माओवादियों की उपस्थिति की तस्दीक करने हेतु दंतेवाड़ा DRG तथा बस्तर फाइटर की टीम रात्रि गस्त में मौके पर रवाना हुआ था की वापसी के दौरान सुबह नेलगोड़ा तुमनार के नदी घाट के पगडंडी के पास जैसे ही टीम पहुंची पुलिस बल को देखकर कुछ लोग छिपने लगे जिन्हें घेराबंदी कर मौके पर ही दो महिलाओं सहित पांच लोगों को पकड़ा गया  जो कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना नाम 1.कुमारी रमशिला ओयाम उम्र 22 वर्ष निवासी बोडगा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर 2.कुमारी कोल्लो ओयाम उम्र 27 वर्ष निवासी बोडगा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर 3. रामू ओयाम उम्र 38 वर्ष निवासी बोडगा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर 4.बुधरु ओयाम उम्र 28 वर्ष निवासी बोडगा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर तथा 5.लखमू ओयाम उम्र 45 वर्ष निवासी बोडगा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर बताया तथा नक्सली संगठन में सक्रिय सदस्य के रूप में कार्य करना बताया। उक्त आरोपियों के संयुक्त कब्जे से प्रेशर कुकर बम, वायर, बैटरी, पटाखा, माचिस, सबल, फावड़ा आदि सामग्री बरामद की गई। इसके संबंध में आरोपियों ने बताया कि सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईडी लगाने के लिए उपयुक्त स्थान की रेकी कर रहे थे। पुलिस टीम को आता देख मौके से भागने का प्रयास कर रहे थे।

Post Bottom Ad

ad inner footer