बसना - बसना नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य को लेकर डॉ खुश्बू अग्रवाल अध्यक्ष नगर पंचायत बसना के द्वारा सभी वार्डों का निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान प्रत्येक वार्ड वासियों को समझाईश दे रहे हैं कि नगर पंचायत से संबंधित आपकी सभी समस्याओं का समाधान करेंगे बशर्ते आप लोगों को जागरूक होना पड़ेगा कि वार्डों की नाली में कचरा न फेंकें गंदगी न करें।घर का सारा कचरा डस्टबिन में डालें।
डॉ खुश्बू अग्रवाल ने वार्ड क्रं 01 आंगनबाड़ी भवन का निरीक्षण किया। आंगनबाड़ी भवन जर्जर हालत में है। वार्ड क्रं 01 के पार्षद मनोज गहेरवाल के निवेदन पर अध्यक्ष नगर पंचायत बसना ने जल्द ही इसे बनाने का आश्वासन दिया है।
उक्त अवसर पर मुजम्मिल कादरी पार्षद, वीरेंद्र बघेल सफाई दरोगा सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।