बसना- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर 17 फरवरी को मतदान संपन्न हुआ। जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 24से श्रीमती प्रेमबाई नरेश साव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कमलेश साव साव को 1084 मतों से हराकर जीत दर्ज की है।
बता दें कि जनपद पंचायत बसना जनपद पंचायत सदस्य को लेकर क्षेत्र क्रमांक 24 से श्रीमती प्रेमबाई नरेश साव, श्रीमती लोचना गिरीश गजेन्द्र, कमलेश साव, रूपेश चौहान सहित कुल चार प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे थे। सभी प्रत्याशियों ने अपने अपने स्तर पर जनपद पंचायत क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया और क्षेत्र के मतदाताओं से वोट देने अपील भी की। जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 24 के मतदाताओं ने लोकतंत्र को मजबूत बनाने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जनपद पंचायत चुनाव में क्षेत्र क्रं 24 के मतदाताओं के द्वारा कुल 5646 वोट डाला गया। श्रीमती प्रेम बाई नरेश साव ने 2585 वोट पाकर 1084 मतों के अंतर से जीत दर्ज किया वहीं कमलेश साव को 1501, लोचना गिरीश गजेन्द्र को 1190, रूपेश चौहान को 91 वोट मिले। 279 वोट निरस्त पाये गये।
प्रेम बाई के विजयी घोषित होने के पश्चात् आभार रैली निकाल कर पूरे क्षेत्र में बाजे गाजे के साथ गांव गांव भ्रमण किया गया। क्षेत्र की जनता ने नव निर्वाचित जनपद सदस्य का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया गया।डी जे की धुन में उनके समर्थक और युवा साथी थिरक रहे थे।प्रेमबाई नरेश साव ने जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 24 के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस विश्वास के साथ मुझे जिम्मेदारी दी गई उसे पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम करते हुए जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 24 को विकास की ओर ले जाऊंगी।आप लोगों के सहयोग और आशिर्वाद से दुबारा चुनकर आई हूं। क्षेत्र की सम्माननीय जनता के भरोसे को कभी टूटने नहीं देंगे।
"ऐहर मोर जीत नहीं ,आप मन के जनता के जीत हवे।"
उक्त आभार रैली में क्षेत्र की महिलायें, पुरुष ,युवा साथी ग्रामीण जन सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।