**दंतेश्वरी मंदिर में हर्ष फायर के साथ किया गया स्वागत**
दंतेवाड़ा। गुरुवार को मां दंतेश्वरी के छड़ी और छत्र जगदलपुर में राज परिवार के वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने और विभिन्न परंपरागत अनुष्ठान पूरा करने के बाद वापस दंतेवाड़ा पहुंची ।जहां नगरवासियों ने उनका भव्य स्वागत किया।
गाजे बाजे और आतिशबाजी के माता दंतेश्वरी के छत्र और छड़ी को दंतेश्वरी मंदिर लाया गया । जहां पुलिस के जवानों ने उनके स्वागत में परम्परा अनुसार हर्ष फायर किया ।
तत्पश्चात माता की छड़ी और छत्र की मंदिर में प्रवेश कराया गया ,जहां मंदिर के प्रधान पुजारियों द्वारा उनकी पूजा अर्चना कर उनके स्थान पर वापस स्थापित किया गया।
मंदिर के प्रधान पुजारी हरेंद्र नाथ जिया ने इस विषय में जानकारी देते हुए कहा कि माता दंतेश्वरी की छड़ी और छत्र राजपरिवार के आग्रह पर जगदलपुर वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने जगदलपुर गईं थी ,जहां से विधान पूरा होने के बाद वह वापस लौट आई हैं ।
हरेंद्र नाथ जिया ने बताया कि राज परिवार के द्वारा माता दंतेश्वरी के छत्र और छड़ी को बारात में मध्य प्रदेश के नागौद ले जाने का आग्रह किया गया जिसे माता ने ठुकरा दिया और केवल जगदलपुर तक ही जाने की सहमति प्रदान की थी। जगदलपुर में वैवाहिक कार्यक्रम में विधान पूरा करने के बाद माता वापस दंतेवाड़ा लौट आई है।