जनता ने किया है विश्वास, क्षेत्र का होगा विकास मतदाताओं के सहयोग व आशिर्वाद से क्षेत्र को विकास की ऊंचाइयों तक ले जायेंगे - प्रकाश सिन्हा - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 20, 2025

जनता ने किया है विश्वास, क्षेत्र का होगा विकास मतदाताओं के सहयोग व आशिर्वाद से क्षेत्र को विकास की ऊंचाइयों तक ले जायेंगे - प्रकाश सिन्हा

 


बसना- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर 17 फरवरी को मतदान संपन्न हुआ। जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 21से प्रकाश सिन्हा  ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जयराम नायक को540 मतों से हराकर जीत दर्ज की है।



 बता दें कि जनपद पंचायत बसना जनपद पंचायत सदस्य को लेकर क्षेत्र क्रमांक 21 से प्रकाश सिन्हा पत्रकार, जयराम नायक,नरेन्द्र साहू, मोहित डड़सेना, मीरा साव, मुरलीधर नायक सहित कुल छ: प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे थे। सभी प्रत्याशियों ने अपने अपने स्तर पर  जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 21 के मतदाताओं ने लोकतंत्र को मजबूत बनाने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जनपद पंचायत चुनाव में क्षेत्र क्रं 21 के मतदाताओं के द्वारा कुल  5410 वोट डाले गये। प्रकाश सिन्हा 1723, जयराम नायक 1183, मुरारी डड़सेना 1049, मीरा साव 898, मुरलीधर नायक 136, नरेन्द्र साहू को 86 मत मिले।334 वोट निरस्त पाये गये।



   क्षेत्र की जनता ने नव निर्वाचित  जनपद सदस्य प्रकाश सिन्हा ने जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 21 के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस विश्वास के साथ मुझे जिम्मेदारी दी गई उसे पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम करते हुए जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 21 को विकास की ऊंचाइयों तक पहुंचायेंगे।आप लोगों के सहयोग और आशिर्वाद से आपका बेटा चुनकर आया है। क्षेत्र के मूलभूत सुविधाएं आप सभी को मिलेगा। मैं नेता नहीं,आप लोगों का बेटा हूं। बेटे के दायित्व को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाऊंगा। क्षेत्र की सम्माननीय जनता के भरोसे को कभी टूटने नहीं देंगे।



"अंधियारा नहीं, प्रकाश होगा, वादा ही नहीं , क्षेत्र का विकास होगा "

  क्षेत्र की सम्माननीय मतदाताओं को अंतर्मन की गहराईयों से आभार व्यक्त करता हूं। वरिष्ठ पत्रकार सेवक दास दीवान सहित पत्रकार साथियों के मार्गदर्शन एवं क्षेत्र के कर्मठ युवा साथियों के सहयोग से इस मुकाम तक पहुंचे हैं। मैं सभी का सादर सहृदय धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।आप सभी का आशिर्वाद बना रहे।



Post Bottom Ad

ad inner footer