बसना- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर 17 जनवरी को मतदान संपन्न हुआ। ग्राम पंचायत बंसुला के सरपंच चुनाव में नवीन कुमार साहू ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नरसिंह साव को 303 मतों से हराकर जीत दर्ज किया।
बता दें कि ग्राम पंचायत बंसुला सरपंच पद को लेकर नवीन कुमार साहू, नरसिंह साव, उपेन्द्र साव, मनोज अग्रवाल सहित कुल चार प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे थे। सभी प्रत्याशियों ने अपने अपने स्तर पर चुनाव प्रचार किया और ग्राम पंचायत के मतदाताओं से वोट देने अपील भी किया। ग्राम पंचायत बंसुला के मतदाताओं ने लोकतंत्र को मजबूत बनाने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। ग्राम पंचायत बंसुला सरपंच चुनाव में मतदाताओं के द्वारा 1757 वोट डाला गया। जिसमे नवीन कुमार साहू 769 वोट पाकर 303 मतों के अंतर से जीत दर्ज किया वहीं नरसिंह साव को 466, उपेन्द्र साव को 379, मनोज अग्रवाल को 59 वोट मिले।84 वोट निरस्त पाये गये।
नवीन कुमार साहू के विजयी घोषित होने के पश्चात् आभार रैली निकाल कर पूरे गांव में बाजे गाजे के साथ भ्रमण किया गया। ग्राम बंसुला के जगह जगह घरों के सामने नवीन कुमार साहू का आरती उतार कर फुलमाला से स्वागत किया गया।डी जे की धुन में उनके समर्थक और युवा साथी थिरक रहे थे।नवीन कुमार साहू ने ग्राम पंचायत के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस विश्वास के साथ मुझे ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी दी गई उसे पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम करते हुए ग्राम पंचायत बंसुला को विकास की ओर ले जायेंगे।आप लोगों के सहयोग और आशिर्वाद को कभी टूटने नहीं देगे। ग्राम पंचायत बंसुला को एक माडल ग्राम पंचायत बनायेंगे।ये जीत मेरी नहीं ग्राम बंसुला के जनता की जीत है।
उक्त आभार रैली में पुरुष,महिलायें युवा साथी ग्रामीण जन सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।