बसना। बसना विधान सभा क्षेत्र के सांकरा थाना अंतर्गत ग्राम बिजेमाल में जमीन विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। सांकरा पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सांकरा थानान्तर्गत ग्राम बिजेमाल में जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो गया है। शिवप्रसाद जगत पिता कपिल जगत निवासी ग्राम बिजेमाल ने सांकरा थाना प्रभारी को आवेदन देकर बताया कि मेरी बेटी सावित्री जगत खेल रही थी कि रजनी सेंधरिया,चंद्रिका सेंधरिया ने लात मार दिया जिसका मैने विरोध किया। विरोध करने पर लाठी और डंडो से मेरे ऊपर हमला कर दिया, जिससे मुझे गंभीर चोटें आईं है। सांकरा पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी गवाहों के बयान के आधार पर भा द वि की धारा 323,294,506,34 के तहत मामला पंजीबध्द कर विवेचना में लिया है।