ओरछा में लगा सौर ऊर्जा मोबाइल टावर, अब बच्चों को आनलाइन पढ़ने में नही होगी दिक्कत - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 9, 2020

ओरछा में लगा सौर ऊर्जा मोबाइल टावर, अब बच्चों को आनलाइन पढ़ने में नही होगी दिक्कत



रायपुर। राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न परिस्थतियों के कारण शिक्षण कार्य को सुचारू बनाए रखने के लिए आॅन लाइन पढ़ाई का इंतजाम किया जा रहा है। इसके लिए सूदूर वनांचलों में सौर उर्जा चलित मोबाइल टावर लगाया गया है। नारायणपुर जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर घने जंगलों के बीच बसे विकासखंड ओरछा में हमेशा नेटवर्क की समस्या रहती है । 


जिला प्रशासन के सहयोग से क्रेडा एवं दूरसंचार विभाग के द्वारा 15 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित कर इसका संचालन शुरू कर दिया गया है। क्रेडा विभाग द्वारा बस्तर संभाग में इस तरह का ऐसा पहला सौर संयंत्र स्थापित किया गया है, जिसमें एकल बी.टी.एस. टावर को सौर ऊर्जा संयंत्र से पूर्णतया डी.सी. विद्युत प्रणाली के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। संयंत्र में 48-48 वोल्टेज 1000 एएच की दो बैटरी बैंक सपोर्ट भी है, जो कि मास्टर कंट्रोल यूनिट के माध्यम से संबद्ध है, इसमें 24 घंटे बाधारहित विद्युत की आपूर्ति मोबाइल टावर को होती रहेगी। इसके फलस्वरूप ओरछा व सीमा से लगे अन्य ग्रामों के ग्रामीणों को भी फायदा मिल रहा है। अब 24 घंटे नेटवर्क सुलभ होने से छात्र-छात्राओं को आॅनलाइन पढ़ाई का लाभ मिलने लगा है। साथ ही शासकीय कार्यालयों, स्वास्थ केन्द्र, बैंक, पुलिस थाना, बेस केंप, आश्रम-छात्रावासों, स्कूलों व अन्य संस्थाओं में भी अब हमेशा 24 घण्टे नेट कनेक्टीविटी की उपलब्धता सुनिश्चित हुई है।

Post Bottom Ad

ad inner footer