एक्सायरी डेट की बीयर न बेचे जाने व बिक्री नही बढ़ाने के आरोप मे नौकरी से निकाला - reporterkranti.in

.com/img/a/

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 9, 2020

demo-image

एक्सायरी डेट की बीयर न बेचे जाने व बिक्री नही बढ़ाने के आरोप मे नौकरी से निकाला

 नौकरी से न निकाले जाने की लगाई गुहार 
शासकीय शराब दुकान  मे कार्यरत सभी युवकों के परिचय पत्र की हो जांच
अंग्रेजी शराब दुकान बसना/सरायपाली के कर्मचारियों ने जिला आबकारी अधिकारी पर लगाये आरोप 

sarab+dukan


बसना/सरायपाली- महासमुन्द जिले के अंतर्गत बसना,भंवरपुर,छुईपाली मे एक्सायरी डेट का बीयर बेचे जाने 

 एवं प्लेसमेंट एजेंसी के कर्मचारियों को बिना किसी कारण के नौकरी से निकाले जाने का मामला प्रकाश में आया है। 

  उल्लेखनीय है कि एक्सायरी डेट का बीयर अंग्रेजी शराब दुकान बसना मे बेचा जा रहा था ।जिसकी सूचना मीडिया कर्मियों को मिलने पर इनकी छानबीन की गयी तो पता चला कि किंगफिशर बीयर एक्सायरी डेट का बेचा जा रहा है जिसमें एक्सायरी  दिनांक 28/08/2020 अंकित है। अंग्रेजी शराब दुकान बसना के कर्मचारियों से जानकारी चाही गयी तो उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारी के निर्देश पर बेचा जा रहा है। कौन अधिकारी है नाम बताइये तब शराब दुकान के सुपरवाईजर ने अपने बयान में बताया कि हमे एक्सायरी डेट के बीयर को बेचने के लिए आबकारी उप निरीक्षक शर्मा और जिला आबकारी अधिकारी के द्वारा दबाव बनाया गया कि तुम बेचो और बिक्री को बढाओ नही तो तुम्हें नौकरी से निकाल दिया जायेगा। एक्सायरी डेट के बीयर से आम जनता को भारी नुकसान हो सकता है यहाँ तक उनकी जान भी जा सकती है। हमने खतरा मोल नहीं लिया और बेचने से मना कर दिया। जिला आबकारी अधिकारी के द्वारा बिना किसी गलती के हमे नौकरी से निकाल कर बिहार के मूल निवासी व्यक्तिओ को मनमाने तरीके से हमारे बिना सहमति के एक तरफा चार्ज दे दिय़ा गया। 


expairi+sarab


   गौरतलब है कि भीषण कोरोना वायरस महामारी के दौर मे हमारे पास रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गई है। हम सभी बेरोजगार हो गये हैं। अब हम रोजगार के तलाश मे जायें तो जायें कहाँ ?पूरे देश प्रदेश मे कोरोना संक्रमण से हाहाकार मचा हुआ है। 


  आपको बता दें कि जब से महासमुन्द जिले में महानुभाव जिला आबकारी अधिकारी की पदस्थापना हुई है तब से बाहरी व्यक्तिओ को बुलाकर महासमुन्द जिले के देशी अंग्रेजी शराब दुकान मे कार्यरत स्थानीय युवकों को हटाया जा रहा है। सर्वप्रथम बागबाहरा के अंग्रेजी शराब दुकान मे कार्यरत स्थानीय युवकों को हटाया और विगत दिनों बसना सरायपाली अंग्रेजी शराब दुकान के कर्मचारियों को बिना किसी कारण के हटा दिया।


 उल्लेखनीय है कि  छ ग शासन आबकारी विभाग के दिशा-निर्देश व नियमानुसार स्थानीय युवकों को रोजगार उपलब्ध कराना है जो छत्तीसगढ़ का मूल निवासी हो,लेकिन ठीक इसके विपरीत जिला आबकारी अधिकारी महासमुन्द के द्वारा छ ग शासन के नियमों को दर किनार करते हुए अपने निजी स्वार्थ की पूर्ति के लिए बिहार के मूल निवासी व्यक्ति ओ बुलाकर मनमाने ढंग से प्लेसमेंट एजेंसी के जिला समन्वयक की मिली भगत से सभी दुकानों में लगाया जा रहा है। इससे आबकारी विभाग को करोड़ों का नुकसान हो सकता है।  इधर रोजगार छीने जाने के कारण   युवकों के ऊपर संकट के बादल छा गए हैं। अलर्ट कमांडो प्लेसमेंट एजेंसी मे कार्यरत युवकों ने आबकारी मंत्री छ ग शासन,आबकारी सचिव छ ग शासन और आबकारी आयुक्त को पत्र प्रेषित कर मांग की है कि हमारी समस्या का निदान करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारी विरूद्ध कार्यवाही की जावे। महासमुन्द जिला अंतर्गत सभी  देशी अंग्रेजी शराब दुकान मे कार्यरत सभी कर्मचारियों का जांच किया जाना आवश्यक है कि ताकि सच्चाई का पता चल सके। 


 इस संबंध मे आबकारी उप निरीक्षक कुलदीप शर्मा से संपर्क करने पर बताया कि एक्सायरी डेट का एकाध बीयर होगा तो उसे सेल्समैन बेचा होगा। मैने बेचने के लिए नहीं कहा है। 

  सबसे अहम पहलू यह है कि दिनांक 28/08/2020 के  बाद अंग्रेजी शराब दुकान बसना मे लगभग 50 पेटी,भंवरपुर मे 35 पेटी,छुईपाली मे 30 पेटी किंगफिशर एक्सायरी डेट का बीयर उपलब्ध था। 

 

सुपरवाईजर और सेल्समैनो के द्वारा  बिक्री नही बढ़ाया गया, इस कारण उन्हें हटाया गया है।जिन युवकों को लगाया गया है वह बिहारी नहीं है।

दिनकर वासनिक,  जिला आबकारी अधिकारी ,    महासमुन्द


   जिला आबकारी अधिकारी से बात करता हूँ,स्थानीय युवकों के साथ अन्याय नहीं होगा। 

 निरंजन दास,  आबकारी आयुक्त, कार्यालय रायपुर

Post Bottom Ad

Pages