बसना। शासन की लाख कोशिशों के बाद भी कुछ गरीब व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिस कारण आज भी बसना अंचल में कुछ ऐसे परिवार हैं,जो आज भी कच्चे मकान, छप्पर या पन्नी की छत के नीचे रह कर अपना जीवन यापन व्यतीत करने मजबूर हो रहे हैं। जिनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। इस बीच तेज बारिश से अनेको गरीब परिवार के मकान भरभरा कर गिर गये हैं। बसना ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में भी अनेको गरीब परिवारों ने अपना आशियाना खो दिया है।
ताजा मामला ग्राम पंचायत लोहड़ीपुर का है। जहाँ पर गरीब परिवार देस कुमार पिता खगेसर, होताराम, रसिया, जयमल,भुवनेश्वरी,आश्रित ग्राम सनबाहली के रामदास पिता मनबोध दास,चंदन पिता सुदर्शन एवं चैतराम आदि का कच्चा मकान लगातार बारिश के चलते भरभरा कर गिर गया है। इतना ही नहीं घर में रखे सामान भी नीचे दबकर नष्ट हो गये हैं ।अब इन सभी परिवार को रहने बसने की चिन्ता सता रही है। अब तक नहीं पहुंचे जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी एक ओर शासन प्रशासन बारिश से हुए क्षति -पूर्ति के लिए मुआवजा देने का ढिंढोरा पीट रहा है वहीं ग्रामीण इलाकों के ग्रामीण अब तक इन योजनाओं से अनजान व विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण लाभ से वंचित है।
इस संबंध मे हमारे प्रेस प्रतिनिधि के द्वारा नायब तहसीलदार सुशीला साहू से संचार के माध्यम से चर्चा की गई जिस पर उन्होंने मुआवजा राशि दिलाने की बात कही। सरपंच प्रतिनिधि देवकुमार सिदार ने बताया कि बारिश मे मकान ढह जाने से पीड़ित परिवार को परेशानी हो रही है। पटवारी को भी अवगत करा दी गई है। इस संबंध में हल्का पटवारी से संपर्क करने की कोशिश की गई परंतु संपर्क नहीं हो पाया।