न्यूनतम सात दिवस बंद हो जिला मुख्यालय के सभी कार्यालय, छत्तीसगढ़ कर्मचारी फेडरेशन ने सौंपा ज्ञापन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 8, 2020

न्यूनतम सात दिवस बंद हो जिला मुख्यालय के सभी कार्यालय, छत्तीसगढ़ कर्मचारी फेडरेशन ने सौंपा ज्ञापन



सुनील यादव

गरियाबंदl गरियाबंद जिले में वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन गरियाबंद के समस्त कर्मचारी संगठनों ने कलेक्टर गरियाबंद के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मांग किया है कि ऐसे समस्त अधिकारी कर्मचारी जो जिला मुख्यालय के बाहर से आना-जाना करते हैं जिन की भूमिका से कोरोनावायरस का प्रसार संभावित है, के आवागमन पर तत्काल रोक लगाते हुए मुख्यालय में ही रहने हेतु आदेश निर्देश प्रसारित करने के साथ-साथ ऐसे अधिकारी कर्मचारी जो कोविड-19 से संक्रमित अथवा संदिग्ध पाए जाते हैं उन कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधा सहित यथोचित मार्गदर्शन एवं सुझाव स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जाने के साथ संदिग्ध अथवा संक्रमित कर्मचारियों से कार्यालय में कार्य करने हेतु किसी भी प्रकार का अनावश्यक  दबाव ना बनाए जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया! इस अवसर पर प्रमुख रूप से लखन लाल साहू संयोजक छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन सुदामा ठाकुर पन्नालाल देवंशी सुनील कुमार यादव बसंत त्रिवेदी गोपाल गिरी गोस्वामी बसंत मिश्रा देवेश शर्मा मनोज कंवर मनोज खरे राजेश्वर विक्रय दशरथ मांझी तेजेश शर्मा संतोष साहू आदि उपस्थित रहेl

Post Bottom Ad

ad inner footer