गरियाबंद । गुरूवार को भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में जिले के सभी मंडलो में मनाया गया । इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा गरीब और जरूररतमंद लोगों को जरूरी सहायता पहूंचाई गई।
जिला मुख्यालय गरियाबंद में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए ग्राम भिलाई स्थित सियान सेवा सदन में वृध्दजनो को निशुल्क फल वितरण किया। इस अवसर पर सदन के प्रांगण में फलदार और छायादार पौधो का रोपण भी किया गया। भाजपा पदाधिकारियो ने जरूरत वृध्दजनो को वाकर और छड़ी का भी वितरण किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता बलदेव सिंह हुंदल, जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश साहू, जिला महामंत्री अनिल चंद्राकर,जिला कोषाध्यक्ष राहुल सेन,जिला मंत्री श्रीमति मिलेश्वरी साहू, गरियाबंद मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके,केशव साहू, राधेश्याम सोनवानी, श्रीमती पूर्णिमा तिवारी,श्रीमती खिरमणी हरपाल,युवा कार्यकर्ता सेवक निषाद,मनीष यादव,दीपक तिवारी,नागेंद्र देवांगन उपस्थित थे।