छुरा क्षेत्र में घूम रहे हाथियों के झुंड से बिछड़े दो हाथियों ने खल्लारी पहाड़ी पर डाला डेरा - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 9, 2020

छुरा क्षेत्र में घूम रहे हाथियों के झुंड से बिछड़े दो हाथियों ने खल्लारी पहाड़ी पर डाला डेरा



पिथौरा। बागबाहरा क्षेत्र के खल्लारी पहाड़ी में दो हाथियों के डेरा डालने से क्षेत्र के ग्रामीण दहशत में हैं. वही वन विभाग ने खल्लारी पहाड़ी की ओर से ग्राम की ओर जाने वाले मार्गों पर अपने स्टाफ लगाकर ग्रामीणों की आवाजाही रोक दी है. जिले में जंगली हाथियों की लागतात आमद किसानों की आफत बढ़ा दी है. झुंड से भटके हाथियों के दल में से दो विशालकाय हाथी अचानक खल्लारी ग्राम के मुहाने स्थित जंगल आ पहुंचे. रात में विचरण करते हुए पहुंचे हाथियों को अलसुबह जब ग्रामीणों ने खेत में देखा तो उनके होश उड़ गए. हाथी देखने कौतूहल वश भीड़ भी जमा हो गई. इस क्षेत्र में पहली बार हाथियों के आने से ग्रामीणों में आश्चर्यजनित दहशत देखी जा रही थी.


लगातार नजर रखी जा रही : रेंजर

हाथियों के खल्लारी के आबादी क्षेत्र में प्रवेश के सम्बंध में बागबाहरा के रेंजर जयकांत गंडेचा ने इस प्रतिनिधि को बताया कि वर्तमान में खल्लारी क्षेत्र की पहाड़ी की ओर गए दो हाथी छुरा क्षेत्र में घूम रहे हाथियों के झुंड से बिछुड़े हैं. ये वापस जा रहे हैं.। इनके पास ग्रामीणों को जाने के लिए रोका जा रहा है जिससे कोई अप्रिय घटना घटित न हो. आज रात होते ही इन हाथियों की दिशा अपने बिछड़े झुंड की ओर हो सकती है. तब तक विभाग हाथियों के मूवमेंट पर नजर रखे हुए है.

Post Bottom Ad

ad inner footer