कोरोना संक्रमण से बिगड़े हालात को देखते हुए एक हफ्ते का पूर्ण लॉकडाउन की मांग: भाजपा जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 21, 2020

कोरोना संक्रमण से बिगड़े हालात को देखते हुए एक हफ्ते का पूर्ण लॉकडाउन की मांग: भाजपा जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी

भाजपा जिलाध्यक्ष ने डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ की अंशकालिक भर्ती करने की भी मांग की है



बसना। छत्तीसगढ़ में कोरोना से बिगड़ते हालात पर भाजपा जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए एक हफ्ते का पूर्ण लॉकडाउन करने की मांग की है जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार को प्रदेशभर में 1 सप्ताह के लिए पूर्ण लॉकडाउन या जनता कर्फ्यू की घोषणा करनी चाहिए. साथ ही कोरोना से प्रदेश में बिगड़े हालात के मद्देनजर सरकार को तत्काल प्रभाव से डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ की अंशकालिक भर्ती करनी चाहिए, जिससे अस्पतालों में चिकित्साकर्मियों की कमी को दूर किया जा सके,इसके अलावा कोरोना संक्रमण की स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए प्रदेश का स्वास्थ्य मंत्रालय यह सुनिश्चित करे कि प्रत्येक अस्पताल में आक्सीजन और वेंटिलेटर्स पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता हो.

रूपकुमारी चौधरी ने आगे कहा कि कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में कोविड सेन्टर और आइसोलेशन वार्ड में बैड की पर्याप्त व्यवस्था करें, जहाँ कहीं भी संक्रमण की सम्भावना अधिक है, वहां पर प्रतिदिन सैनेटाइजेशन की व्यवस्था हो और सरकार के स्तर पर कोरोना गाइडलाइन की पालन सुनिश्चित हो.

प्रदेश में कोरोना से हालात बेहद खराब आज के समय पे महासमुंद जिला कोरोना संक्रमण में चौथे स्थान पर है वही प्रदेश में कोरोना से हालात बेहद खराब है. अस्पतालों में अव्यवस्थाओं का आलम है,मरीज एवं उनके परिजन बहुत परेशान हैं. इस बीमारी से लड़ने की सरकार की तैयारी नाकमी है,जिसके चलते न केवल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बेतहाशा बढ़ रही है, बल्कि इससे जान गंवाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है इन सब को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार को पूरे छत्तीसगढ़ में एक हफ्ते का पूर्ण लॉकडाउन या जनता कर्फ्यू लगाना अति आवश्यक है।

Post Bottom Ad

ad inner footer