बीड़ी की तलब पूरी न कराने पर चौकीदार की नृशंस हत्या, सीसीटीव्ही फुटेज ने आरोपी को पकड़ाया - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 4, 2020

बीड़ी की तलब पूरी न कराने पर चौकीदार की नृशंस हत्या, सीसीटीव्ही फुटेज ने आरोपी को पकड़ाया



राजनांदगांव। लालबाग थाना से महज कुछ दूरी पर बीती रात एक चौकीदार की हत्या ने शहर में पुलिस की रात्रि गस्त पर सवालिया निशान लगा दिए हैं । कल गुरुवार की रात लगभग 12 बजे ठाकुर प्यारेलाल स्कूल के समीप ही ठाकुर प्यारेलाल की मूर्ति के पास किसी अज्ञात युवक ने महज बीड़ी की तलब शांत न करने पर चौकीदार को मौत के घाट उतार दिया। हालाँकि पुलिस ने आरोपी को चंद घंटे में गिरफ्तार कर लिया है ।


कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत लालबाग थाना से थोड़ी दूरी पर 03 सितंबर गुरुवार की रात चौकीदार की हत्या ने अनेक सवाल खड़े किए हैं । पुलिस सूत्रों की मानें तो रात लगभग 12 बजे जीई रोड स्थित नगर- निगम काम्प्लेक्स के पास केजीएन डिस्पोजल में चौकीदारी करने वाले अधेड़ की हत्या एक सिरफिरे द्वारा कर दी गयी। पुलिस ने बताया कि चौकीदार तीरथ यादव जो गंडई का स्थायी निवासी है , कई वर्ष से केजीएन डिस्पोजल में चौकीदारी कर रहा था । वह कल गुरूवार को भी अपनी ड्यूटी पर तैनात था । उसी दौरान रात 12 बजे  आदतन बदमाश आकाश यादव उर्फ अक्कू वहाँ पहुंचा और तीरथ से बीड़ी की माँग किया । तीरथ द्वारा यह कहे जाने पर कि उसके पास बीड़ी नहीं है, आकाश एकदम से तैश में आ गया । उसने आव देखा न ताव ,पास में रखी लोहे की बाल्टी उठाकर तीरथ यादव के सिर पर वार कर दिया । 


बाल्टी के अनेक वार से लहूलुहान तीरथ वहीं निढाल होकर गिर पड़ा और कुछ ही देर में दम तोड़ दिया । घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही वह मौके पर पहुँचीं । चूँकि आरोपी फरार हो चुका था । अत: पुलिस ने आस- पास लगे सीसीटीव्ही कमरे से फुटेज खंगालना शुरू किया । एक फुटेज में आरोपी मृतक पर बाल्टी से वार करता दिखाई पड़ा । आरोपी आदतन बदमाश होने के कारण पुलिस द्वारा पहचान लिया गया । उसके खिलाफ अनेक मामले पहले से ही दर्ज हैं । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । 


नशे का आदी है चौकीदार का हत्यारा


चौकीदार तीरथ यादव की हत्या करने वाला युवक आकाश यादव शुरू से ही बदनाश प्रवृत्ति का रहा है । नशे के आदी आरोपी को बीड़ी न मिलने पर उसने अपना आपा खो दिया और हत्या जैसे वारदात को अंजाम दे बैठा । पुलिस ने हत्या का जुर्म दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है ।

Post Bottom Ad

ad inner footer