धूम स्टाइल में ट्रैक्टर चुराकर कंटेनर से ले गए यूपी, सभी आरोपी गिरफ्तार - reporterkranti.in

.com/img/a/

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 10, 2020

demo-image

धूम स्टाइल में ट्रैक्टर चुराकर कंटेनर से ले गए यूपी, सभी आरोपी गिरफ्तार

tector+chori


बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी के एक मामले में खुलासा का दावा किया है. पुलिस का दावा है कि आरोपी हिंदी फिल्म धूम देखकर चोरी का तरकीब अपनाए. आरोपियों ने एक ट्रैक्टर चोरी की और उसे कंटेनकर में भरकर उत्तर प्रदेश के आगरा ले गए, जहां उन्होंने ट्रैक्टर बेच दी. बीते जून से पुलिस ने इस मामले की जांच की, जिसमें 8 सितंबर को सफलता मिली. पुलिस ने मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. साथ ही चोरी की ट्रैक्टर को भी बरामद कर लिया है.


बेमेतरा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 14-15 जून की दरमियानी रात नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम मुरता से ट्रैक्टर चोरी किया गया था. चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है, जिसमें ट्रैक्टर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही चोरी का ट्रैक्टर लेने वाले खरीदार को भी गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा जिस कंटेनर गाड़ी में ट्रैक्टर को ले जाया गया था, उसे भी जब्त कर लिया गया है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि धूम फिल्म देखकर ही उन्हें कंटेनर में ट्रैक्टर छिपाने का आइडिया मिला.

Post Bottom Ad

Pages