सीएमओ की मनमानी से आम जनता, व्यापारी वर्ग परेशान
बसना। बसना मुख्यालय नगर पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित समस्त पार्षदों द्वारा नगर पंचायत बसना के मुख्य नगर पालिका अधिकारी के गलत बर्ताव रवैया को देखते हुए उन्हें बसना नगर पंचायत से हटाए जाने की मांग विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह से की गई है। प्रतिनिधियों का कहना है कि नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी नारायण साहू द्वारा नगर के अध्यक्ष से लेकर सभी क्षेत्रीय प्रतिनिधियों की अवहेलना लगातार की जा रही है अपने अधिकारी रवैया को गलत तरीके से उपयोग करते हुए व्यापारी तथा आम नागरिकों को परेशान किया जा रहा है। जिससे लगातार नगर के व्यापारी तथा आम आदमी परेशान हैं।
नगर पंचायत अधिकारी के रवैया को देखते हुए आक्रोशित जनप्रतिनिधियों द्वारा विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह को ज्ञापन सौंपा गया है। विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह को बताया गया कि कैसे बसना में पदस्थ नगर पंचायत अधिकारी अपनी मनमानी का डंडा चला रहा है। जिससे बसना क्षेत्र के आम नागरिक व जनप्रतिनिधि तथा व्यापारी त्रस्त हो चुके हैं तथा सभी के द्वारा शीघ्र ही उक्त नगर पंचायत सी एम ओ को हटाए जाने की मांग की गई।
ज्ञापन सौंपने वालों में गजेन्द्र साहू अध्यक्ष, सुमित अग्रवाल उपाध्यक्ष, पार्षद गण तनवीर सईद, मंगली रमेश सूर्या,डेनियल पीटर, किशन अग्रवाल,गौतम घृतलहरे, सोनू सोनवानी,शहनाज अनीश धनानी,मुमताज बेगम,महेंद्र सिंह अरोरा,विनीता पवन अग्रवाल, राजेंद्र डिंपल छाबड़ा अमरीन गिगानी सहित स्थानीय प्रतिनिधि मौजूद रहे।