सात माह से कोविड वार्ड में लोगों का सेवा कर रही ओमिता सिन्हा लंबे समय के बाद पहुंची अपने घर, वार्ड वासियों ने किया शानदार स्वागत - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 16, 2020

सात माह से कोविड वार्ड में लोगों का सेवा कर रही ओमिता सिन्हा लंबे समय के बाद पहुंची अपने घर, वार्ड वासियों ने किया शानदार स्वागत



सुनील यादव

गरियाबंद। गरियाबंद नगर की एक बेटी ओमीता सिन्हा जो लगातार सात माह से राजधानी के हॉस्पिटल एमएमआई के कोविड वार्ड में अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों को अपना सेवा देते हुये अपना फर्ज अदा कर रही थी जो 14 दिन होम आइसोलेशन में बिताने के बाद अपने जन्म दिवस पर अपने परिजनों के पास अपने निवास वार्ड नंबर 14 पुराना मंगल बाजार गरियाबंद पहुंची जहां वार्ड वासियों ने उनका शानदार स्वागत किया ।

परिवार के लोगों ने गाजे बाजे के साथ फूल बरसा कर आरती कर किया स्वागत,सभी ने ओमिता की सकुशल वापसी के लिए ईस्वर का सुक्रिया अदा करते हुए कोरोना महामारी के परिस्थिति में उसके द्वारा किए गए सेवा कार्य का लोगों ने सराहना की है ।

       उल्लेखनीय है कि कोविड के दौर में जंहा मरीजो के परिवार के लोग हर समय अपने परिवार के लोगों के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं वहीं उनकी सेवा में नियुक्त स्टाप के परिजन भी अपने परिवार व  गांव के लोगों के बीच सकुशल लौटने की कामना करते है । कोविड के मरीजो के बीच सदैव अपने रिस्तेदारों की फिक्र भी उन्हें सताती है ।



Post Bottom Ad

ad inner footer