रमन मोबाइल से छात्रों तक पहुंच रही भूपेश सरकार की शिक्षा... - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 21, 2020

रमन मोबाइल से छात्रों तक पहुंच रही भूपेश सरकार की शिक्षा...

 


बसना। विश्व महामारी नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण के इस दौर मे स्कूल कालेज बंद है। स्कूल/कालेज कब खुलेगा यह कहा नही जा सकता है। छ ग शासन शिक्षा विभाग ने  आनलाइन क्लास लिये जाने का शासकीय व निजी स्कूलों के लिए निर्देश जारी किया है। पूर्व की रमन सरकार ने संचार क्रांति योजना के माध्यम से पूरे प्रदेश मे मोबाइल वितरण किया था।जिसका सही उपयोग आज भूपेश सरकार के कार्यकाल मे हो रहा है।  उक्त बातें भाजयुमो मंडल अध्यक्ष कामेश बंजारा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि संचार क्रांति योजना के तहत पूर्व भाजपा की रमन सरकार द्वारा कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं के साथ ही गरीब वर्ग के लोगों को मोबाइल का वितरण किया गया था। आज वह मोबाइल छात्रों का बड़ा काम आ रहा है।कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते स्कूल कॉलेज बंद हैं ऐसे में भूपेश सरकार द्वारा छात्रों के लिए आनलाइन पढ़ाई की सुविधा शुरू की गई।रमन मोबाइल से छात्र भूपेश सरकार के कार्यकाल में दी जा रही आनलाइन शिक्षा का लाभ ले रहे हैं।



मुख्यमंत्री भूपेश सरकार में स्कूल शिक्षा विभाग की आनलाइन पोर्टल से ही अब उच्च शिक्षा विभाग की पढाई हो रही है सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की पढ़ाई के लिए राज्य सरकार द्वारा सीजी स्कूल डॉट इन पोर्टल के माध्यम से पढ़ई तुहंर दुआर योजना प्रारंभ किया गया है, इसी पोर्टल पर महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए भी आॅनलाईन पढ़ाई की सुविधा शुरू की गई है। अभी इस पोर्टल में स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमानुसार सामग्री के रूप में पीडीएफ,आडियो तथा वीडियो लेशन उपलब्ध हो रहे है।


कामेश बंजारा ने आगे बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य शासन द्वारा समय समय मे लागू किए गए लॉकडाउन के कारण स्कूल एवं महाविद्यालय विगत कई दिवसों से बंद थी तथा सभी स्तर की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी हाल ही में आनलाइन के माध्यम से परीक्षा लेने का निर्णय किया गया तथा वर्तमान लॉकडाउन समाप्त होने के पश्चात लंबित परीक्षाओं का आयोजन एवं आगामी शिक्षा सत्र का भी समय पर संचालन कठिन चुनौती है इसको देखते हुए आगामी शिक्षा सत्र में क्लासरूम शिक्षण के साथ- साथ आनलाइन महाविद्यालयीन विद्यार्थियों को भी अध्ययन-अध्यापन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है जिसमें  प्रमुख रूप से पूर्व रमन सरकार की  संचार क्रांति योजना के तहत मुफ्त में बांटे हुए मोबाइल,टेब,लैपटॉप काम आ रहा है।



भाजपा की रमन सरकार अपने कार्यकाल में 60% मोबाइल वितरण शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कर चुकी थी तथा विधानसभा चुनाव नजदीक आते की आचार संहिता लगने पर यह योजना स्थगित हो गया था ।चुनाव पश्चात वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश सरकार के आने पर बचे 40% मोबाइल,टेब, लैपटॉप उनके द्वारा यह संचार क्रांति योजना को समाप्त कर दिया गया ।अगर यह योजना आज ग्रामीण शहरों या महाविद्यालयों में लागू होती तो निश्चित ही इस कोरोना महामारी के समय में यह मोबाइल टैब तथा लैपटॉप बच्चों के आनलाइन पढ़ाई के लिए रामबाण साबित होते।अभिभावकों को अपने बच्चों की आनलाइन पढ़ाई के लिए महंगे मोबाइल लेने की आवश्यकता नही पड़ती।



पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के योजना संचार क्रांति का फायदा वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के  तुहंर दुआर योजना माध्यम से आनलाइन के पढ़ाई हेतु रमन मोबाइल का उपयोग कर रहे छात्र 


आनलाइन पढ़ाई की तैयारी कर रहे छात्र/छात्राएँ 


हितेश साहू बी.काम द्वितीय वर्ष के छात्र है इन दिनों महाविद्यालय बंद होने पर वे अपने घर में आॅनलाइन के माध्यम से पढ़ाई कर आगामी परीक्षा की तैयारी कर रहा है।

कक्षा एकादश के छात्र मयंक दास दीवान सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल बसना के द्वारा स्कूल बंद होने से घर पर रहकर आॅनलाइन क्लास मोबाइल के माध्यम से पढ़ाई की तैयारी कर रहा है। 


ताप्सिया जायसवाल कक्षा 6 वीं की छात्रा है वो स्कूल बंद होने के कारण स्कूल द्वारा संचालित आॅनलाइन की पढ़ाई इन दिनों उनके भैया को मिले महाविद्यालय के टेबलेट से कर रही है।

Post Bottom Ad

ad inner footer