गरियाबंद नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने स्टाल लगाकर लोगों को बांटे मास्क - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 19, 2020

गरियाबंद नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने स्टाल लगाकर लोगों को बांटे मास्क


वे निरंतर जारी रखेंगे मास्क वितरण के इस अभियान को



सुनील यादव

गरियाबंद। नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन 14 दिन होम कोरन टाइम का सफर तय करने के बाद कोरोना से जंग जीतकर वापस लौटे श्री मेमन द्वारा नगर के मुख्य तिरंगा चौंक में लोगों को मास्क वितरण किया गया । उन्होंने आने - जाने वाले सभी लोगों को समझाइश दी,कि बिना मास्क पहने घर से ना निकलें ना ही बिना मास्क के बेवजह घूमे तथा सावधानी बरतने लोगों को अनुरोध भी किया गया ।


गफ्फू मेमन से हुई चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि वे लोगों के स्नेह आशीर्वाद और दुवाओं के चलते आज कोरोना से जंग जीत कर वापस लौटे हैं उन्होंने बताया कि वे जान चुके हैं कि कोरोना संक्रमण की चपेट में  आने से किस दशा का सामना करके गुजरना पड़ता है, जिसे एक बार कोरोना संक्रमित होने का दावा कर दिया गया हो वह व्यक्ति ना किसी से मिल सकता है, ना तो खानपान की सुविधा ना ही कोई हमारी देख रेख करने वाला इंसान होता है, इस अवस्था में जिन्दगी और मौत के बीच की जिन्दगी जिसे मिलती हो वह बहुत ही बत्तर वक्त होता है।



वह व्यक्ति कोरोना से जंग जीत सकता है जिसने आज सावधानी को अपनाया और मास्क,सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंस या प्रशासन की सभी नियमों का पालन करते हुए उसे अपनाया या उसका पालन किया हो। उन्होंने बताया की कोरोना के कहर से बचना है तो जितना हो सके सतर्कता बरतें। आज वह अपने निजी मद साधन से लोगों को मास्क वितरण कर रहे हैं साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनकी ओर से यह मास्क वितरण का अभियान अब निरंतर जारी रखा जाएगा। मास्क वितरण में उनके साथ पार्षद गण में वंश गोपाल सिन्हा, छगन यादव तथा भूपेन्द्र कश्यप व अन्य पालिका परिषद् के सहयोगियों का योगदान रहा।

Post Bottom Ad

ad inner footer