सुनील यादव
गरियाबंद। गरियाबंद मुख्यालय के साईं मंदिर परिषद् में टेंट साउंड दुकान संचालकों की बैठक रखी गई । बैठक में देवभोग, मैनपुर, फिंगेश्वर, छुरा सहित गरियाबंद क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के साउंड टेंट हाउस के संचालक भी अधिक संख्या में मौजूद थे । बैठक में टेंट हाउस से जुड़ी कई विषयों पर चर्चा की गई इसी के साथ युनियाना का गठन भी किया गया ।
बैठक में सर्व सम्मति से जिला स्तरीय पदाधिकारियों की नियुक्ति भी की गई जिसमें गरियाबंद घनश्याम सिन्हा को यूनियन का संरक्षक मनोनीत किया गया ।
वहीं जिला अध्यक्ष आकाश टेंट हाउस के संचालक वीरू यादव को चुना गया नव मनोनीत जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिला बाडी का शेष अभी नियुक्ति बाकी है
तथा ब्लाक स्तरीय पदाधिकारियों की नियुक्ति भी की जानी है जिला अध्यक्ष ने कहा कि यूनियन कि नीव अभी रखी गई है पूरे जिले के गठन पश्चात यूनियन से जुड़ी कई विषयों को लेकर अहम बैठक आहूत कि जानी है अभी कोई भी निर्णय विचाराधीन हैं ।